होम /न्यूज /मनोरंजन /'द अल्केमिस्ट' किताब के लेखक ने बताया कौन हैं शाहरुख खान? तारीफ में बोले, 'किंग, लीजेंड, दोस्त...'

'द अल्केमिस्ट' किताब के लेखक ने बताया कौन हैं शाहरुख खान? तारीफ में बोले, 'किंग, लीजेंड, दोस्त...'

लेखक पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान को महान एक्टर बताया. (फोटो साभार: Instagram@paulocoelho@iamsrk)

लेखक पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान को महान एक्टर बताया. (फोटो साभार: Instagram@paulocoelho@iamsrk)

Paulo Coelho Tweets on Shah Rukh Khan: 'द अल्केमिस्ट' (The Alchemist) किताब के मशहूर लेखक पाउलो कोएलो ने जब शाहरुख खान ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: किताबों की दुनिया से साबका रखने वालों ने पाउलो कोएलो का नाम जरूर सुना होगा. कई लोगों ने उनकी ‘द अल्केमिस्ट’ (The Alchemist) नाम की किताब भी पढ़ी होगी जो किसी पटरी या रेलवे स्टेशन के किसी बुक स्टॉल में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. आप सोच रहे होंगे कि साहित्य और किताबों की चर्चा हम यहां क्यों कर रहे हैं. दरअसल, पाउओ कोएलो ने शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कह दी है, हालांकि वे पहले भी किंग खान के लिए कुछ-न-कुछ कहते रहे हैं, पर फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के बीच उनके शब्दों के मायने बढ़ जाते हैं.

पाउलो कोएलो ने ट्विटर पर शाहरुख खान के एक वीडियो को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. लेखक ने ट्वीट में लिखा है, ‘किंग. लीजेंड. दोस्त. लेकिन सबसे ऊपर एक महान एक्टर. पश्चिमी दुनिया में जो लोग उन्हें नहीं जानते, मैं उन्हें फिल्म ‘माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट एक टेररिस्ट’ देखने का सुझाव देता हूं.’

शाहरुख खान का वीडियो 30 जनवरी का है, जब उन्होंने अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात की थी. एक्टर ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘पठान के घर पर मेहमान नवाजी… मेरे मेहमानों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मेरा रविवार प्यार और खुशियों से भर दिया.’ पाउलो ने पहले भी कभी शाहरुख खान और उनकी फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया था.

Shah Rukh Khan, the alchemist writer paulo coelho, paulo coelho praises pathaan actor, paulo coelho praises shah rukh khan, shah rukh khan age, shah rukh khan Life, shah rukh khan Pathaan Collection, Pathaan Box Office Collection, shah rukh khan Age, Shah Rukh Khan upcoming Movies, Shah Rukh Khan Son, Shah Rukh Khan daughter, Shah Rukh Khan Net worth, Shah Rukh Khan last Movie, Shah Rukh Khan wife, Shah Rukh Khan My name is Khan, Shah Rukh Khan Pathan, paulo coelho the alchemist, paulo coelho tweets, paulo coelho like Shah Rukh Khan Movies

(फोटो साभार: Twitter)

मशहूर लेखक ने लिखा था- ‘माई नेम इज खान’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसे मैंने देखा था. यह सिर्फ एक अच्छी फिल्म ही नहीं थी, अगर हॉलीवुड पक्षपात न करे, तो शाहरुख खान इसके लिए ऑस्कर पाने के हकदार हैं.’ बता दें कि शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद ‘पठान’ से धमाकेदार वापसी की है. खबरों की मानें, तो फिल्म ने 7 दिनों में दुनियाभर में करीब 624 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ‘पठान’ की रिलीज के 8 दिनों बाद भारत में इसका नेट कलेक्शन करीब 349.75 रुपये होने का अनुमान है.

57 साल के शाहरुख खान अगली बार एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे. एक्टर की तरह उनकी बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग में रुचि रखती हैं जो फिल्म ‘दि आर्चीज’ से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जबकि बेटे आर्यन खान लेखन और डायरेक्शन में रुचि रखते हैं.

Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें