गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार-@gauaharkhan/Instagram
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों सुर्खियों में है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस फिल्म को देशभर से प्यार मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दो मत दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के देखने के बाद जहां लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं, वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का एक प्रोपेगेंडा है और कुछ नहीं. हाल ही में बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
गौहर खान (Gauahar Khan) ने जो ट्वीट किया है उसमें हालांकि फिल्म का नाम नहीं लिखा है. नाम न होने के बाद भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर गौहर की क्लास लगानी शुरू कर दी.
गौहर ने क्या किया था ट्वीट
गौहर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और ट्वीट्स कर अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- ‘अगर आपको प्रोपेगेंडा नहीं दिखाई देता तो आपकी आत्मा अंधी है, बहरी और गूंगी है.’ ट्वीट पर किसी का नाम मेंशन नहीं हैं, लेकिन प्रोपेगेंडा को देखते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ के समर्थक इसे फिल्म के लिए ही मान रहे हैं.
यूजर ने गौहर की लगाई क्लास
एक यूजर ने गौहर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘पहले से ही इतिहास पर बहुत सारे धारावाहिक, फिल्म बनते हैं लेकिन अभी बन गए तो आप जैसी को समस्या क्यों हो रही है? जो लोग गलत थे उस वक्त उनको लेकर फिल्म बनी है आप खुद पर क्यू ले रही? क्या आप खुद को भी मानती हैं कि आपने कुछ गलत किया था जो आपको समस्या हो रही थी? एक अन्य ने लिखा- ‘अगर यह ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी के संबंध में है जिसे आप एक प्रोपेगेंडा के रूप में देखते हैं तो मैं आपको अनफॉलो कर रही हूं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘इस ट्वीट से आपको नफरत मिलने वाली है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो आपने लिखा है, ऐसा लिखने के लिए हिम्मत की जरूरत है. आप हमेशा एक बहादुर महिला रही हैं- ईश्वर आपका भला करे.’
स्वरा भास्कर को भी खरीखोटी सुना चुके हैं सोशल मीडिया यूजर्स
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ट्वीट्स पर भी लोग भड़क चुके हैं. स्वरा ने फिल्म के नाम पर कोई ट्वीट नहीं किया हालांकि इससे जुड़े कुछ ट्वीट्स रीट्वीट किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauahar Khan, The Kashmir Files
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल