का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खुद नेहा ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, 'आखिरकार जिम फिर से खुल गए हैं और इससे ज्यादा और कुछ अच्छा नहीं हो सकता है. शरीर और दिमाग को अच्छा लगता है. दिमाग और बॉडी के लिए हमेशा एक्टिव रहें.'
नेहा का ये वीडियो अब इंटरनेट पर छा चुका है. 24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर उनके फैंस लगातार अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. बता दें, कोविड-19 के कारण जिम बंद हो जाने की वजह से कई सेलेब्स वर्कआउट नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे कुछ सावधानियों के साथ जिम खुलने लगे हैं. वहीं जिम खुलने की खुशी में ही नेहा ने इस वीडियो को शेयर किया है.
नेहा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने 'तुम बिन 2', 'मुबारकां' और 'तानाजी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. पर्दे के साथ-साथ नेहा की सोशल मीडिया पर भी चाहने वालों की कमी नहीं है. इंस्टाग्राम पर नेहा को एक करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इसलिए नेहा आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 11, 2020, 12:29 IST