टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff) ने काफी तेजी से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वो अपनी फिल्मों में शानदार डांस और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं, टाइगर हमेशा ही अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनका वर्कआउट, फिटनेस और डांस देख फैंस के होश उड़ जाते हैं.
वहीं, इस बार टाइगर श्रॉफ ने अपने फैंस को एक बार और हैरान कर दिया है. टाइगर अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में न सिर्फ डांस एक्शन दिखते नजर आएंगे, बल्कि फिल्म में वह गाना गाते भी नजर आने वाले हैं.
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक नए गाने ‘मिस हैरान (Miss Hairan)’ गाने की जानकारी देते हुए बताया कि ये एक पार्टी सॉन्ग है, जिसे उन्होंने निसा शेट्टी के साथ मिलकर गाया है. टाइगर ने गानाका टीजर भी शेयर किया है और बताया कि यह गाना 8 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. बता दें, इस गाने के बोल मेहबूब ने लिखे हैं और इस गाने का कोरियोग्राफर अहमद खान और राहुल शेट्टी हैं.
दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे टाइगर-तारा
बता दें, इस गाने से पहले ‘जलवानुमा’ गाना भी लॉन्च किया जा चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. यह दूसरा मौका है जब किसी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, हालांकि लोगों ने फिल्म के गानों को काफी पसंद किया था.
काफी पसंद किया जा रहा है ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर
हाल ही में ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म के ट्रेलर को अब तक छह करोड़ 10 लाख बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में टाइगर का जबरदस्त एक्शन देखकर लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी निगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म में वह लैला नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं. ‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है. इससे पहले वह ‘बागी 3’ बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tara sutaria, Tiger Shroff