एक्टर ने पहली बार अपने बेटे और बेटी की प्यारी सी इमेज शेयर की है. (Photo @rannvijaysingha/Instagram)
मुंबई. एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज' (Roadies) फेम होस्ट और एक्टर रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) दूसरी बार पापा बने हैं. रणविजय की वाइफ प्रियंका सिंह (Priyanka Singha) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. 6 साल पहले रणविजय और प्रियंका की शादी हुई थी. रणविजय ने अपने अंदाज में लोगों को बेटे के जन्म की जानकारी दी थी. उन्होंने शूज और जर्सी की इमेज शेयर कर बताया था कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है. रणविजय पहले से एक बेटी के पिता हैं.
एक्टर ने गुरुवार को पहली बार अपने नवजात बेटे और बेटी की एक साथ प्यारी सी इमेज शेयर की है. हालांकि इस इमेज में वे अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन वे अपनी गोद में दोनों बच्चों को लिए हुए हैं. रणविजय ने अपने बच्चों का नाम बहुत ही यूनिक और शानदार रखा है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम कायनात (Kainaat) रखा था और अब अपने बेटे का नाम जहान (Jahaan) रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rannvijay Singha, TV Actor
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5