होम /न्यूज /मनोरंजन /Khimsar Fort: खींवसर फोर्ट में आज लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी सात फेरे, जानें क्यों इतना खास है यह किला

Khimsar Fort: खींवसर फोर्ट में आज लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी सात फेरे, जानें क्यों इतना खास है यह किला

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला संग आज यानी गुरुवार को रा ...अधिक पढ़ें

कृष्ण कुमार
नागौर :केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला संग आज यानी गुरुवार को राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर किले में सात फेरे लेंगी. जो पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर राजस्थान में यह दूसरी चर्चित शादी हैं. बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी भी राजस्थान में ही हुई थी . शेनेल ईरानी की शादी के लिए खिमसर किले को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया हैं.

किले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसे थ्री-डी लाइटिंग से सजाया गया है. शादी के कार्यक्रम को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है. जिसमें शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला के परिवार के लोगों के अलावा कुछ बेहद खास मेहमान ही शामिल होंगे. शादी के लिए कपल ने जो डेस्टिनेशन चुना है खींवसर किला, वो कई मायनों में बेहद खास है.कल रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट था और आज 9 फरवरी गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी होगी.

2021 में हुई थी शेनेल ईरानी और अर्जुन की सगाई :
शेनेल ईरानी और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी. तब खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था. ,साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा. अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं. वे प्रवासी भारतीय हैं. भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसलटेंट के तौर पर काम करते हैं. वहीं शनेल एडवोकेट हैं.

शादी में परिवार के सदस्य रहेंगे मौजूद:
इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए खींवसर फोर्ट को सजाया गया हैं. होटल के पास करीब 250 मेहमानों की लिस्ट पहुंच चुकी है. बताया जा रहा हैं कि इस शादी में केवल दोनों के परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे. किसी वीआईपी का इस शादी में शामिल होने के समाचार नहीं मिला है .

खींवसर फोर्ट फिल्मों की शूटिंग और वीआईपी शादियों के लिए है फेमस :
खिमसर फोर्ट फिल्मों की शूटिंग के लिये फेमस हैं. साथ ही वीआईपी शादियों के लिये भी फेमस रहा हैं. रेत के टीलों से घिरा खिमसर किला, अब एक हेरिटेज होटल है. राजस्थान का ये खूबसूरत किला जोधपुर और बीकानेर के बीच खिमसर नामक गांव में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण राव करम जी ने आज से 500 साल पहले करवाया था.

खींवसर किले की सुंदरता की वजह से इसे अब एक होटल में बदल दिया गया है. किले का एक हिस्सा शाही परिवार के वंशजों के लिए सुरक्षित रखा गया हैं. खींवसर के इस फोर्ट में कई बड़ी शादियां भी हो चुकी हैं. यह होटल पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का हैं.

Tags: Nagaur News, Rajasthan news live

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें