उर्फी जावेद एक बार फिर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से छाई हुई हैं. (Video Grab Instagram)
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद ये अच्छे से जानती हैं कि लाइमलाइट में रहने के लिए उन्हें क्या करना है. न तो वह अभी किसी फिल्मों का हिस्सा हैं, और न ही किसी टीवी सीरियल का, फिर भी वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी ने सुर्खियों में रहने के लिए अपने ड्रेसिंग सेंस को ही अपना हथियार बना लिया है. वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती हैं.
एक बार फिर उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 8 घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो में उर्फी ने कपड़ों के बजाए अपने शरीर पर अपनी तस्वीरें छिपकाई हुई हैं और एक गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में उर्फी जावेद ने एक बार फिर से ग्लैमर का तड़का लगाया है. उनकी बोल्डनेस देखते ही बन रही है, लेकिन नेटिजेंस को उनका ये अवतार बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है. उर्फी के वीडियो शेयर करते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओएमजी, हद हो गई अब तो…’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हो.’
बता दें, इससे पहले सोमवार को भी उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पहली बार गुस्से से लाल नजर आई थीं. दरअसल, उर्फी सोमवार को एक इवेट में गई हुई थीं, जहां वह पैपराजी को पोज देना चाह रही थीं. लेकिन, इसी बीच बिल्डिंग के गार्ड ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, जिसके बाद उर्फी गस्से से वहां से चली गईं.
.
Tags: Urfi Javed