उर्फी जावेद गैलेक्सी से इंस्पायर आउटफिट पहने हुए. (फोटो साभारः Instagram Videograb @viralbhayani)
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस फैंस को हमेशा अट्रैक्ट कर लेती हैं. हालांकि इसे लेकर वह कई बार ट्रोलर भी होती हैं, लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करतीं और नए-नए आउटफिट को ट्राय करने से नहीं कतराती हैं. उर्फी कोई वीडियो या तस्वीर जब भी सोशल मीडिया पर डालती हैं या पब्लिक के बीच स्पॉट होती हैं, तो उनका आउटफिट सभी का ध्यान खींच लेता है. उर्फी के एक्सपेरिमेंटल फैशन च्वाइस को देखकर बड़े डिजाइनर भी दंग रह जाते हैं.
उर्फी जावेद बुधवार को, गैलेक्सी से इंस्पायर एक अट्रैक्टिव आउटफिट में दिखाई दीं. इसका एक वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो गया है. बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर किया. पोस्ट किए गए इस वीडियो में, उर्फी शिमरी सी-थ्रू ड्रेस में आकर्षक पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) को बॉडी-हगिंग ड्रेस पहने देखा गया. इस ड्रेस में उनकी ब्रेस्ट से कमर तक एक सी-थ्रू एलीमेंट था. इसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिला. इस बोल्ड ड्रेस को कैरी करते हुए वह कॉन्फिडेंट दिखीं और उन्होंने इसे आसानी से कैरी किया. वह वीडियो में पैपराजी को बताते हुए भी नजर आ रही हैं कि उनका यह आउटफिट गैलेक्सी यानि आकाशगंगा से इंस्पायर है और उन्होंने सिर पर चांद-सितारे लगा रखे हैं.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद आउटफिट नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “शिमरी की बजाय, वह इस ड्रेस में शेमलेस दिख रही थीं.’ कई लोगों ने उनके आउटफिट के स्किन कलर वाले हिस्से लेकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “इसको गैलेक्सी में ही भेज देना चाहिए.” हालांकि कई यूजर ने उर्फी के फैशन सेंस की तारीफें भी की.
उर्फी जावेद को 2 साल से ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस का जताया आभार
यह पहली बार नहीं है, जब उर्फी जावेद अपने इनोवेटिव ड्रेसिंग स्टाइल के साथ आई हैं. शनिवार को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गुलाबी रंग की टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके बाद, उन्होंने पत्थरों से बनी एक ब्रा और स्कर्ट से बने आउटफिट को पहना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Urfi Javed