होम /न्यूज /मनोरंजन /Newspaper से ड्रेस डिजाइन करने वाली लड़की को उर्फी जावेद ने खोज निकाला, हुनर देख आप भी रह जाएंगे दंग!

Newspaper से ड्रेस डिजाइन करने वाली लड़की को उर्फी जावेद ने खोज निकाला, हुनर देख आप भी रह जाएंगे दंग!

पेपर क्वीन की तारीफ करते नजर आईं उर्फी जावेद. (फोटो साभार: urf7i//apeksharai97/Instagram)

पेपर क्वीन की तारीफ करते नजर आईं उर्फी जावेद. (फोटो साभार: urf7i//apeksharai97/Instagram)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने फैंशन सेंस से लोगों को हैरान करती रहती हैं. उर्फी को पॉलीथीन, फोटो से लेकर कतरन तक ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसेस की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. उर्फी जितनी तरह के ड्रेस में सामने आ चुकी हैं शायद ही कोई सेलिब्रिटी अब तक नजर आई है. उर्फी किसी भी चीज से डिजाइन की हुई ड्रेस पहन कर पब्लिक अपीयरेंस देती हैं. अब उर्फी ने एक ऐसी लड़की के टैलेंट से दुनिया को रुबरू करवाया है जो अखबार से ड्रेस बनाती है. चौंक गए ना आप, जी हां मध्य प्रदेश के एक गांव की रहने वाली मात्र 19 साल की अपेक्षा राय अखबार से ऐसे ऐसे ड्रेस बनाती हैं जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.

टैलेंट कहीं भी और किसी भी उम्र में सामने आ सकता है. इसकी जीती जागती मिसाल है पेपर क्वीन के नाम से मशहूर हो चुकी अपेक्षा राय. इस लड़की ने ड्रेस बनाने के लिए महंगे फैब्रिक का इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि हमारे आपके घर आने वाले अखबार से ही ड्रेसेस बनाती हैं. अपेक्षा के इस हुनर पर उर्फी जावेद की नजर पड़ गई और उन्होंने इसकी स्टोरी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर तारीफ कर डाली.

urfi insta post

(फोटो साभार: urf7i/Instagram)

गांव की लड़की का कमाल का हुनर
अपेक्षा ने अखबार से साड़ी, गाउन, फ्रॉक, ,स्ट्रैप ड्रेस, धोती सलवार जैसे ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं. अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि न्यूजपेपर से बना ड्रेस भला कोई कैसे पहन सकता है. इसका जवाब भी आपको अपेक्षा के वीडियो में मिल जाएगा. वह अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस को खुद ही पहने हुए नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by paper queen (@apeksharai97)


सोशल मीडिया स्टार अपेक्षा
अपेक्षा अपनी अनोखी ड्रेस डिजाइन के लिए खुद ही स्केच बनाती हैं, फिर मेजरमेंट लेती हैं और कैंची, टेप, ग्लू की मदद से अनोखा ड्रेस तैयार कर देती हैं. खुद को फैशन डिजाइनर बनाने वाली अपेक्षा सोशल मीडिया की वजह से पॉपुलर हुई हैं. नहीं तो एमपी के दूर दराज गांव की इस लड़की के हुनर को भला कौन जान पाता.

View this post on Instagram

A post shared by paper queen (@apeksharai97)


19 साल की पेपर क्वीन
अपेक्षा ने 12 तक की पढ़ाई के बाद 3 महीने का डिजाइनिंग कोर्स किया. कोर्स के दौरान जब न्यूजपेपर पर कटिंग सिखाई जा रही थी तो अपेक्षा ने सोचा कि अगर कटिंग हो सकती है तो सिलाई भी और इसे पहना भी जा सकता है. यही सोच पर अपेक्षा ने पहला ड्रेस बनाने के बाद जब वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला तो 10 लाख व्यूज मिले. इससे अपेक्षा का हौंसला बढ़ा और ड्रेस बनाकर वीडियो डालती गईं, नतीजा ये है कि इंस्टाग्राम पर दो लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं.

Tags: Social media influencers, Urfi Javed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें