पेपर क्वीन की तारीफ करते नजर आईं उर्फी जावेद. (फोटो साभार: urf7i//apeksharai97/Instagram)
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसेस की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. उर्फी जितनी तरह के ड्रेस में सामने आ चुकी हैं शायद ही कोई सेलिब्रिटी अब तक नजर आई है. उर्फी किसी भी चीज से डिजाइन की हुई ड्रेस पहन कर पब्लिक अपीयरेंस देती हैं. अब उर्फी ने एक ऐसी लड़की के टैलेंट से दुनिया को रुबरू करवाया है जो अखबार से ड्रेस बनाती है. चौंक गए ना आप, जी हां मध्य प्रदेश के एक गांव की रहने वाली मात्र 19 साल की अपेक्षा राय अखबार से ऐसे ऐसे ड्रेस बनाती हैं जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
टैलेंट कहीं भी और किसी भी उम्र में सामने आ सकता है. इसकी जीती जागती मिसाल है पेपर क्वीन के नाम से मशहूर हो चुकी अपेक्षा राय. इस लड़की ने ड्रेस बनाने के लिए महंगे फैब्रिक का इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि हमारे आपके घर आने वाले अखबार से ही ड्रेसेस बनाती हैं. अपेक्षा के इस हुनर पर उर्फी जावेद की नजर पड़ गई और उन्होंने इसकी स्टोरी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर तारीफ कर डाली.
गांव की लड़की का कमाल का हुनर
अपेक्षा ने अखबार से साड़ी, गाउन, फ्रॉक, ,स्ट्रैप ड्रेस, धोती सलवार जैसे ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं. अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि न्यूजपेपर से बना ड्रेस भला कोई कैसे पहन सकता है. इसका जवाब भी आपको अपेक्षा के वीडियो में मिल जाएगा. वह अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस को खुद ही पहने हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया स्टार अपेक्षा
अपेक्षा अपनी अनोखी ड्रेस डिजाइन के लिए खुद ही स्केच बनाती हैं, फिर मेजरमेंट लेती हैं और कैंची, टेप, ग्लू की मदद से अनोखा ड्रेस तैयार कर देती हैं. खुद को फैशन डिजाइनर बनाने वाली अपेक्षा सोशल मीडिया की वजह से पॉपुलर हुई हैं. नहीं तो एमपी के दूर दराज गांव की इस लड़की के हुनर को भला कौन जान पाता.
View this post on Instagram
19 साल की पेपर क्वीन
अपेक्षा ने 12 तक की पढ़ाई के बाद 3 महीने का डिजाइनिंग कोर्स किया. कोर्स के दौरान जब न्यूजपेपर पर कटिंग सिखाई जा रही थी तो अपेक्षा ने सोचा कि अगर कटिंग हो सकती है तो सिलाई भी और इसे पहना भी जा सकता है. यही सोच पर अपेक्षा ने पहला ड्रेस बनाने के बाद जब वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला तो 10 लाख व्यूज मिले. इससे अपेक्षा का हौंसला बढ़ा और ड्रेस बनाकर वीडियो डालती गईं, नतीजा ये है कि इंस्टाग्राम पर दो लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं.
.
Tags: Social media influencers, Urfi Javed
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!