पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला के नए सॉन्ग 'डूब गए (Doob Gaye)' ने इन दिनों हर तरफ तलहका मचा रखा है. लोगों के बीच यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को यूट्यूब पर अब तक 40 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसके चलते एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फूली नहीं समा रही हैं. 'डूब गए' सॉन्ग 29 अप्रैल को रिलीज हुआ था और अब तक इसे 40 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, ऐसे में उर्वशी रौतेला ने खास अंदाज में फैंस को शुक्रिया कहा है.
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में समुद्र किनारे चलती नजर आ रही हैं. ये स्लो मोशन वीडियो एक्ट्रेस के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा है- '33 मिलियन प्यार... दुनिया भर में Doob Gaye 24 घंटे में सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. धन्यवाद मिलयन्स बार... लव यू दोस्तों.' वीडियो को 2 दिन में मिले ढेरों व्यूज से उर्वशी काफी खुश हैं. जिसका पता उनके इस पोस्ट से चलता है.
उर्वशी रौतेला बीते दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड को 27 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट करके सुर्खियों में छाई हुई थीं. एक्ट्रेस ने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिए कॉन्ट्रीब्यूशन दिया था. उर्वशी रौतेला कई हस्तियों में से एक हैं जो लोगों को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए आगे आई हैं. उर्वशी रौतेला के अलावा कई बड़े सेलिब्रिटी इस लड़ाई में अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2021, 21:04 IST