इंटरनेट पर छाए हुए हैं शाहरुख खान के वीडियो और उनकी तस्वीरें. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
नई दिल्ली. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कुछ तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें वह सऊदी अरब में नजर आ रहे हैं. इनमें वह पवित्र शहर मक्का का दौरा करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख उमराह करने मक्का पहंचे थे. सोशल मीडिया पर शाहरुख की इस तीर्थयात्रा की तस्वीरें छाई हुई हैं और एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इस दौरान शाहरुख खान बिलकुल अलग लिबास में नजर आ रहे हैं और चारों तरफ लोगों से घिरे हुए हैं. शाहरुख व्हाइट कलर की ड्रेस में आ रहे हैं. बता दें, इन दिनों शाहरुख सऊदी अरब में अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग कर रहे थे, जो अब पूरी हो चुकी है. लगता है फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख मक्का के दौरे पर निकल पड़े थे.
View this post on Instagram
बता दें, शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. अभिनेता ने निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ-साथ ‘डंकी’ के निर्माण में शामिल सभी कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, ‘डंकी’ की शूटिंग करना प्यारा था और उन्होंने अपने देश के शानदार स्थानों पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, ‘सऊदी अरबियासंस्कृति मंत्रालय, टीम और उन सभी के लिए शुक्रान जिन्होंने डंकी के इस शूट शेड्यूल को इतना सहज बना दिया.’ राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, ‘डंकी’ शाहरुख और निर्देशक के बीच पहला सहयोग है. इसमें तापसी पन्नू भी हैं. इससे पहले फिल्म की टीम लंदन में फिल्म की शूटिंग करती नजर आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shahrukh khan, Viral video