विद्युत जामवाल फिल्म 'आईबी 71' के प्रोड्यूसर हैं. (Instagram/mevidyutjammwal)
फिल्म ‘कमांडो’ के स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपने स्टंट और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. विद्युत जामवाल अपने इसी टैलेंट की वजह से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं. एक्टर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए, सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ-न-कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहे हैं.
विद्युत ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Vidyut Jammwal Video) शेयर किया है, जिसमें उन्हें एक जमी हुई झील में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. एक्टर का वीडियो फैंस और उनके दोस्तों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक्टर को मोटे कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है, लेकिन वे धीरे-धीरे अपने कपड़े उतार देते हैं. वे कुछ देर बाद जमी हुई झील में गोता लगाते हैं.
फिटनेस के लिए प्रेरित कर रहे विद्युत जामवाल
विद्युत ने इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘अगर कोई (आपके अपने दिमाग सहित) आपको कहता है कि यह मुश्किल है, तो यह विचार आपके मन में बिना किसी अनुभव के आता है. यह आसान है, करके देखें. किसी बीमारी/चोट से उबरने के लिए इसे अपनी आदत में शुमार करें.’
View this post on Instagram
नेटिजेंस को पसंद आ रहा वीडियो
एक्टर के वीडियो पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से उनके साथियों ने भी प्यारे-प्यारे कमेंट किए हैं. अदा शर्मा ने दिलचस्प कमेंट किया है, ‘टाइटैनिक से डियर जैक. इस तरह से किया जाता है.’ एक्टर ने यह वीडियो करीब एक दिन पहले शेयर किया था, जिस पर साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.
फिल्म ‘आईबी 71’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं विद्युत जामवाल
काम की बात करें, तो 41 साल के एक्टर अपकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बतौर निर्माता, यह उनकी पहली फिल्म होगी जो भारत के खुफिया कर्मचारियों पर बेस्ड है. विद्युत जामवाल की इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार संकल्प रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adah Sharma, Instagram video, Vidyut Jamwal