विजय वर्मा 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन में नजर आएंगे. (फोटो साभार: Instagram@itsvijayvarma)
नई दिल्ली: शेफ संजय रैना ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से अपने ‘विजय मामा’ (Vijay Mama) के लिए एक मैसेज देने के लिए कहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) ने इस वीडियो को एक मजेदार ट्विस्ट दिया है, जिसे देखकर नेटिजेंस की हंसी नहीं रुक रही है. संजय रैना ने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. अब उनके वीडियो को लेकर ‘विजय मामा’ पर कई मीम्स बन गए हैं.
अब, विजय वर्मा ने रविवार को ट्विटर पर एक प्रशंसक द्वारा पोस्ट की गई क्लिप को साझा किया. उन्होंने इसके साथ ट्वीट किया है, ‘नमस्कार बेटा जी! नई शुरुआत के लिए बधाई. जल्द ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर मिलेंगे.’ वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि संजय कैमरे की ओर देखकर कह रहे हैं, ‘मामा, मेरे साथ आपसे हैलो कहने के लिए कोई है.’
Hello Beta ji! Congratulations on new beginnings. See u at 10 Downing Street soon🌸 https://t.co/FWYmI47xQM
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) October 29, 2022
संजय रैना ने फिर ऋषि सुनक को फ्रेम में लेने के लिए कैमरे को मोड़ा. यूके के पीएम ने कहा, ‘विजय मामा, हैलो. मैं ऋषि, आप कैसे हैं? उम्मीद है कि आप यहां आकर मुझसे मिलेंगे. इसलिए जब आप यहां पहुंचें, तो अपने भतीजे से बात करें, उन्हें डाउनिंग स्ट्रीट पर लाने के लिए कहें. ध्यान रखना.’
एक प्रशंसक ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, ‘अच्छा .. विजय मामा आप हैं.’ एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें चिढ़ाया, ‘उन्होंने मम्मा को बुलाया, वर्मा को नहीं.’ एक ट्वीट में लिखा है, ‘बधाई हो कि आप इसके लायक हैं. जब आप वहां जाएं तो ऋषि को मेरा नमस्कार कहें. डार्लिंग्स.’ एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘अपना सरनेम बदलकर मामा रख लें.’ एक अन्य व्यक्ति ने एलन मस्क के ट्वीट को साझा करते हुए कहा कि कॉमेडी अब ट्विटर पर लीगल है और लिखा, ‘मुझे लगता है कि एलन मस्क ने यह सिर्फ आपके लिए लिखा है.’ बता दें कि फैंस विजय को लोकप्रिय सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में देखेंगे.
.
Tags: Entertainment news., Rishi Sunak
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार