बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वालों की कमी नहीं, और इसलिए उनके हमशक्लों (Doppelganger) की भी कमी नहीं है. देशभर में न जाने सलमान खान को कॉपी करने वाले कितने लोग होंगे, लेकिन उनमें से एक हैं आजम अंसारी (Azam Ansari). आजम सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और इसलिए उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से भाईजान की ढाल लिया है.
कद-काठी से लेकर सलमान के हर स्टाइल को आजम बहुत ही शानदार तरीके से कॉपी करते हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आजम के चाहने वालों की भी लंबी लिस्ट है. वह सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपना वीडियो इंस्टा पर अपलोड करते रहते हैं, चूंकि इंस्टा पर आजम को 89 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इसलिए उनके शेयर करते ही उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.
View this post on Instagram
इसी क्रम में आजम ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में आजम साल 2003 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ के एक मशहूर गाने ‘लगन लग गई’ पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक पल के लिए इस वीडियो को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है, कि कहीं ये सलमान ही तो नहीं.
बता दें, आजम के इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सलमान खान का सच्चा फैन बता रहे हैं. अब बात सलमान खान की करें तो इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, इस फिल्म में एक बार फिर सलमान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सलमान ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में भी नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Viral video