होम /न्यूज /मनोरंजन /वेब सीरीज 'आश्रम' की त्रिधा चौधरी अब 'धुआं-धुआं' से मचाएंगी धमाल, इंटरनेट पर छाया अंडरवाटर VIDEO

वेब सीरीज 'आश्रम' की त्रिधा चौधरी अब 'धुआं-धुआं' से मचाएंगी धमाल, इंटरनेट पर छाया अंडरवाटर VIDEO

त्रिधा चौधरी शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छाया उनका अंडरवाटर वीडियो. (Video Grab Instagram)

त्रिधा चौधरी शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छाया उनका अंडरवाटर वीडियो. (Video Grab Instagram)

Tridha Choudhury Underwater Viral Video: फिल्म निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' से जबरदस्त ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. वेब सीरीज ‘आश्रम (Aashram)’ में अपने बोल्ड लुक और अभिनय से सुर्खियां बटोरने वालीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है, जिसमें वह स्विमिंग करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अंडरवाटर वीडियो शेयर किया था, जिस पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

वीडियो में एक बार फिर से एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर वह जल्द ही एक बिग बजट म्यूजिक वीडियो ‘धुआं-धुआं (Dhuan Dhuan)’ में नजर आने वाली हैं. ‘धुआं-धुआं’ सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख और सह निर्माता वृंदा भंडारी हैं. इस धमाकेदार म्यूजिक वीडियो की शूटिंग 14 फरवरी को मुंबई में शुरू की जाएगी.

View this post on Instagram

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

इस सॉन्ग के निर्देशक देव थापे और ऋषि कुमार हैं, जबकि कोरिओग्राफर हैं देव थापे, म्यूजिक है विवियन रिचर्ड्स का. बता दें कि कोलकाता की रहने वाली त्रिधा चौधरी रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड और बिंदास हैं. ‘आश्रम’ में अपने अभिनय से उन्होंने खूब धमाल मचाया था.

web series Ashram, Ashram Fame Tridha Choudhury, Tridha Choudhury Age, Tridha Choudhury Dhuan Dhuan Song, Tridha Choudhury underWater VIDEO Viral, Tridha Choudhury Viral Video

‘आश्रम’ के जरिए अपनी अदाकरी से लोगों को दीवाना बनाने वाली त्रिधा चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

‘आश्रम’ के जरिए अपनी अदाकरी से लोगों को दीवाना बनाने वाली त्रिधा चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब त्रिधा चौधरी अपने नए अवतार में ‘धुआं-धुआं’ के जरिए एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाली हैं.

होली 2023 में इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज करने की योजना है. प्रोड्यूसर विनोद पालीवाल का दावा है कि ‘धुआं-धुआं’ एक ऐसा म्यूजिक वीडियो है, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा. युवा पीढ़ी की पसंद का ख्याल रखते हुए इसे बनाया जा रहा है.

Tags: Aashram, Tridha Choudhury

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें