करणवीर बोहरा, सिद्धार्थ शुक्ला की मां से मिलने उनके घर पहुंचे थे. (फोटो साभार:karanvirbohra /Instagram )
मुंबई: फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके घर पहुंचने लगे. बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सेलेब्स दिवंगत एक्टर के घर पहुंचें और सिद्धार्थ की मां से मिल उन्हें सांत्वना दिया. यह सिलसिला अभी भी जारी है. टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) भी पहुंचे लेकिन वहां उन्हें सियाज गाड़ी से उतरते देख एक प्रेस फोटोग्राफर उनकी हैसियत की बात करने लगे. इस बाबत एक वीडियो भी करण ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों की मानसिकता पर दुख जताते हुए झाड़ लगाई है.
करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैप्शन में ही अपनी नाराजगी दिखाई है. एक्टर ने लिखा ‘सियाज गाड़ी में आए हैं गरीब लग रहे है’. यही शब्द वीडियो में सुनाई दे रहा है. माना जा रहा है कि सेलिब्रिटी की फोटो खींचने पहुंचे किसी फोटोग्राफर की आवाज है. इसके अलावा करण ने लिखा ‘कितने दुख की बात है, क्या हम यहां पर 5 स्टार अपीयरेंस देने आए हैं ? हम एक ऐसी मां से मिलने आए हैं जिसने अपना बेटा खोया है. और ऐसे दुख की घड़ी में कुछ प्रेसवाले ऐसी बातों को नोटिस कर रहे हैं ? इसी तरह की बातों से प्रेस वालों का नाम बदनाम होता है’.
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहा है कि करणवीर बोहरा अपनी वाइफ टीजे सिद्धू के साथ दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अपार्टमेंट के नीचे खड़े हैं. वहां मौजूद पुलिसवालों से बात करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 40 साल के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग सदमें हैं. सिद्धार्थ के फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर के जाने का शोक मना रहे हैं. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विजेता और सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे मां और दो बहनों के साथ शहनाज गिल को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं. शहनाज और सिद्धार्थ की बहुत अच्छी दोस्ती थी, और इनकी केमिस्ट्री की वजह से ‘सिडनाज’ के नाम से दोनों की जोड़ी फेमस थी.
.
Tags: Sidharth Shukla
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष