कहते हैं कि आदमी ने अपने जीवन में क्या कमाया, ये सच्चाई उसके निधन के बाद सामने आती है. टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन ने बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के प्यार ने ये साबित कर दिया कि 40 साल की उम्र में वह लाखों दिलों को जीत गए. सिद्धार्थ 2 सिंतबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए. कुछ दिन पहले ही टीवी पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ नजर आने वाले सिद्धार्थ को देखने वाले इस बात पर अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ये सच है. एक मां का लाडला बेटा, दो बहनों का प्यारा भाई और अपने दोस्तों पर जान तक देने को तैयरा रहने वाला सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो सिद्धार्थ के निधन से पहले का वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), सिड से मजाक में ऐसे बातें कर रहे हैं, जो आज सच हो गई.
सोशल मीडिया (Social Media) पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के फैंस उनके पुराने वीडियोज देख भावुक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस से लेकर मां रीता शुक्ला और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ बिताए खूबसूरत पलों को देख फैंस अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला बीमार हो गए थे. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सिद्धार्थ कुछ दिन अस्पताल में ही रहे थे. तभी एक वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने उनसे बेहद फनी अंदाज में बात की थी, बदकिस्मती से जो अब सच साबित हो गई हैं.
वीडियो में सलमान खान मजाक-मजाक में सिद्धार्थ से कहते हैं, ‘मैं आपको एक गुड न्यूज बताता हूं कि फैंस ने आपको सेव कर लिया है, अब देखना है कि ऊपर वाला आपको सेव करता है कि नहीं करता है, फैन ने सेव कर लिया ऊपर वाला सेव नहीं कर रहा.’ सलमान ने मजाकिया लहजे में यह बात कही थी जिसे सुन ना सिर्फ सिद्धार्थ बल्कि दर्शक भी हंसने लगे थे. सलमान हस्ते हुए आगे कहते हैं, ‘सब रोयेंगे और कहेंगे कि जो भी था लेकिन अच्छा आदमी था यार, चीखता था, चिल्लाता था, मुंह पर आकर बोलता था लेकिन कहीं न कहीं वो एक अच्छे दिल का आदमी था’.
View this post on Instagram
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सिड के फैंस अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इसलिए कहते हैं, मजाक में भी ये बात नहीं करनी चाहिए. एक अन्य ने लिखा- जो कहा वो सच हो गया, रुला गया… सच में वह नेक दिल इंसान था.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. सिद्धार्थ के जाने के बाद हर किसी को उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की चिंता सता रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla Death
PHOTOS: गूगल सर्च किए जाने वाले एशिया के टॉप-10 सेलिब्रिटी में भारत की 6 हस्तियां, देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 90 वर्षीय महिला के पैर छुए, आशीर्वाद लिया, जानिए कौन हैं वह
पुण्यतिथि विशेष: जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं? स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार करेंगे प्रेरित