होम /न्यूज /मनोरंजन /जब शाहिद कपूर ने पत्नी से पूछ लिया पर्सनल सवाल, बेड पर लेटी मीरा राजपूत शरमाई; आंखें बंद कर ली और फिर...

जब शाहिद कपूर ने पत्नी से पूछ लिया पर्सनल सवाल, बेड पर लेटी मीरा राजपूत शरमाई; आंखें बंद कर ली और फिर...

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आए दिन अपने वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. (Video Grab Instagram)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आए दिन अपने वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. (Video Grab Instagram)

Shahid Kapoor With Mira Rajput Hilarious Video: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मशहूर कपल हैं, जो आए दिन सुर्खियों ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के चाहने वालों की कमी नहीं है. फिल्म ‘कबीर सिंह’ से दर्शकों के बीच उनकी एक अलग इमेज निकलकर सामने आई है. अपने करियर में उन्होंने अब तक कई प्रकार की फिल्में की हैं, चाहे वो कॉमेडी हो, लव स्टोरी, एक्शन या फिर इमोशनल स्टोरी… शाहिद ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है.

शाहिद की मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ साल 2015 में शादी हुई थी और शादी के बाद से दोनों बॉलीवुड के एक पॉपुलर कपल बनकर सामने आए. मीरा राजपूत भी शाहिद की तरह कापी पॉपुलर हैं, उन्होंने अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है. सोशल मीडिया पर मीरा के भी चाहने वालों की कमी नहीं है और न ही वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम दिखती हैं.

मीरा के ग्लैमरस लुक आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर आए दिन शाहिद और मीरा एक दूसरे का मजेदार वीडियो शेयर करते ही रहते हैं, जिस पर फैंस जमकर प्यार भी लुटाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले साल नवंबर को शेयर किया था.

इस वीडियो में शाहिद अपने पत्नी मीरा राजपूत से काफी पर्सनल सवाल पूछते नजर आ रहे हैं और मीरा उस सवाल का जवाब देते से इनकार रही हैं. वीडियो में शाहिद बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मीरा से पूछा, ‘मुझमें तुम्हारी पसंदीदा चीज क्या है, मीरा?’ पत्नी ने जवाब दिया, ‘मैं.’ फिर शाहिद ने जब उन्हें देखा तो उन्होंने अपना जवाब बदल दिया और कहा, ‘जब आप आखिरकार जींस पहनते हैं.’

फिर शाहिद उन्हें छेड़ते हैं और पूछते हैं, ‘तुम्हें मेरे पैर क्यों पसंद नहीं हैं?’ शाहिद के इस सवाल पर मीरा अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर देती हैं और कहती हैं, ‘अब इसे बंद करो शाहिद.

Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें