इजरायली डायरेक्टर और IFFI के जूरी हेड नादव लापिड. (फोटो साभारः पीआईबी ट्विटर)
मुंबई. 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के ज्यूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर-स्क्रीनराइटर नादव लापिड ने फेस्टिव के समापन समारोह के दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘अश्लील’ और ‘अनुचित’ बताया. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल की भावना को निश्चित रूप से स्वीकार किया जाना चाहिए. आलोचनात्मक चर्चा भी होनी चाहिए, जो कला और जीवन के लिए जरूरी है. इससे पहले सोमवार को लैपिड ने कहा था कि इस फिल्म को लेकर आईएफएफआई परेशान है.
नादव लापिड (Nadav Lapid) ने कहा था, “हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से परेशान और स्तब्ध थे. यह हमें एक प्रोपेगेंडा, अश्लील फिल्म की तरह लगी, जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए अनुपयुक्त है.” नादव ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित शीर्ष मंत्रियों की उपस्थिति में यह टिप्पणी की.
IFFI के जूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘Vulgar’, कहा- ‘इसे देखकर हम हैरान’
नादव लापिड (Nadav Lapid Viral Video) के भाषण का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. नादव के इस बयान से ‘द कश्मीर फाइल्स’ और इससे जुड़े कास्ट फिर से चर्चा में आ गए हैं. फिल्म की कास्ट और मेकर्स से तो हम वाकिफ हैं ही, लेकिन क्या आप नादव लापिड के बारे में जानते हैं. यहां हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
नादव ने ज्यादा शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बनाई हैं. साल 2003 में उन्होंने प्रोजेक्ट जीवीयुएल, शॉर्ट फिल्में- क्विश (सड़क), हा-चवेरा खोल एमिल (एमिल की प्रेमिका), पुलिसमैन, फुटस्टेप इन यरूशलेम, लामा?, द डायरी ऑफ अ वेडिंग फोटोग्राफर और सिनोनिम्स बनाई. इसके अलावा उन्होंने ‘द किंडरगार्टन टीचर’ और ‘लव लेटर्स टू सिनेमा’ नाम की डॉक्यूमेंट्रीज भी बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, The Kashmir Files