Yaad Piya Ki Aane Lagi Song: नए अंदाज में फाल्गुनी पाठक का आया ये गाना
News18Hindi Updated: November 16, 2019, 8:19 PM IST

Yaad Piya Ki Aane Lagi Song: नए अंदाज में फाल्गुनी पाठक का आया ये गाना
90 के दशक में फाल्गुनी पाठक का म्यूजिक एल्बम बेहद का गाना 'याद पिया की आने लगी' (Yaad Piya Ki Aane Lagi Song) हिट हुआ था. यह गाना अब भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज के साथ पेश किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 16, 2019, 8:19 PM IST
मुंबई. 90 के दशक में फाल्गुनी पाठक का म्यूजिक एल्बम बेहद का गाना 'याद पिया की आने लगी' (Yaad Piya Ki Aane Lagi Song) हिट हुआ था. यह गाना अब भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज के साथ पेश किया गया है.16 नवंबर को गाने 'याद पिया की आने लगी' (Yaad Piya Ki Aane Lagi Song 2019) का रीमिक्स रिलीज किया गया है. इस वीडियो में अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी नजर आ रहीं हैं.
गाने 'याद पिया की आने लगी' को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. दिव्या ने पहले ही एक ट्वीट जारी कर इस बात की जानकारी दे दी थी कि उनका गाना 16 नवंबर को रिलीज किया जायेगा. दिव्या ने लुक शेयर करते हुए लिखा, 'याद पिया की आने लगी के लिए एकदम नया लुक, और यह मुझे बहुत पसंद है. उम्मीद करती हूं आप भी इस नई उम्र की दुल्हन को पसंद करेंगे. गाना 16 नवंबर को आ रहा है'.
आप भी सुने ये गाना ...
90 के दशक की मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) 55 का याद पिया की आने लगी डेब्यू सॉन्ग था. गाने में रिया सेन, रिचा पलोद और किरण जनजानी ने काम किया था. बता दें कि दिव्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के ही वीडियो सॉन्ग 'अईयो रामा' से की थी. जल्द ही वे 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें -
KBC 11: कुंभ का मतलब नहीं बता पाईं तापसी पन्नू, रामायण के सवाल ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी सिन्हा
Bigg Boss 13: फॉर्म में आ गए हिंदुस्तानी भाऊ, 'यूट्यूब वाले अंदाज' में घरवालों को धोया
गाने 'याद पिया की आने लगी' को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. दिव्या ने पहले ही एक ट्वीट जारी कर इस बात की जानकारी दे दी थी कि उनका गाना 16 नवंबर को रिलीज किया जायेगा. दिव्या ने लुक शेयर करते हुए लिखा, 'याद पिया की आने लगी के लिए एकदम नया लुक, और यह मुझे बहुत पसंद है. उम्मीद करती हूं आप भी इस नई उम्र की दुल्हन को पसंद करेंगे. गाना 16 नवंबर को आ रहा है'.
Donned a whole new look for #YaadPiyaKiAaneLagi and I loved it. I hope you all like this new age bride too😉
Super thrilled for this one. Song coming out on 16th November... Stay tuned! @tanishkbagchi @yourjaani @SapruAndRao @iAmNehaKakkar @TSeries pic.twitter.com/g1amgcnb2c
— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) November 13, 2019
आप भी सुने ये गाना ...
90 के दशक की मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) 55 का याद पिया की आने लगी डेब्यू सॉन्ग था. गाने में रिया सेन, रिचा पलोद और किरण जनजानी ने काम किया था. बता दें कि दिव्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के ही वीडियो सॉन्ग 'अईयो रामा' से की थी. जल्द ही वे 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें -
KBC 11: कुंभ का मतलब नहीं बता पाईं तापसी पन्नू, रामायण के सवाल ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी सिन्हा
Bigg Boss 13: फॉर्म में आ गए हिंदुस्तानी भाऊ, 'यूट्यूब वाले अंदाज' में घरवालों को धोया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सोशल / वायरल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 16, 2019, 8:19 PM IST
Loading...