मुंबई: धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं, लेकिन अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से कम फेमस नहीं हैं. धनश्री की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पेशे से तो लोगों का इलाज करने वाली डॉक्टर हैं लेकिन डांस की दीवानी भी हैं. अक्सर डांस वीडियो शेयर करती हैं. धनश्री वर्मा अपने डांस धूम मचाए रहती हैं.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बीवी
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का डांस को लेकर जुनून बढ़ता ही जा रहा है. इनका एक डांस वीडियो इन दिनों फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 'सौदा खरा खरा' गाने पर पर डांस करती दिख रही हैं. इनसे डांस मूव्स देखकर फैंस भी जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ धनश्री ने कैप्शन लिखा है कि ‘जैसा मैंने प्रॉमिस किया था पार्ट-टू हाजिर है. कुछ लोग जहां जाते हैं वहां खुशियां बिखेरते हैं,जबकि कुछ लोग जहां जाते हैं वहां अपनी एनर्जी के साथ खुशी लाते हैं’.
दरअसल ,धनश्री वर्मा ने अपना एक भांगड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में धनश्री के डांस स्टेप्स फैंस को काफी पसंद आ रहा है. धनश्री वर्मा ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है 'इस्सा वाइब. 30 सेकंड भी कम ? कोई चिंता नहीं, पार्ट 2 जल्द आएगा. ' धनश्री वर्मा के इस डांस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अपने इसी वादे को पूरा करती नए वीडियो में दिख रही हैं.
धनश्री वर्मा डॉक्टर होने के साथ-साथ एक कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं, धनश्री के इंस्टाग्राम पर 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की करीब 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanashree Verma, Dhanashree Verma Dance, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : April 18, 2021, 16:04 IST