होम /न्यूज /मनोरंजन /Waah Bhai Waah: शैलेश लोढ़ा के शो में कवि गाफिल स्वामी का धमाल, जीता दर्शकों का दिल

Waah Bhai Waah: शैलेश लोढ़ा के शो में कवि गाफिल स्वामी का धमाल, जीता दर्शकों का दिल

गाफिल स्वामी एक बेहद संजीदा और संवेदनशील कवि के तौर पर जाने जाते हैं.

गाफिल स्वामी एक बेहद संजीदा और संवेदनशील कवि के तौर पर जाने जाते हैं.

Waah Bhai Waah: मशहूर कवि गाफिल स्वामी (Gafil Swami) कवि शैलेश लोढ़ा के बेहद लोकप्रिय शो 'वाह भाई वाह' में अपनी कविताओं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के इगलास निवासी गाफिल स्वामी (Gafil Swami) एक बेहद संजीदा और संवेदनशील कवि के तौर जाने जाते हैं. देशभर में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, मशहूर कवि गाफिल स्वामी (Gafil Swami) कवि शैलेश लोढ़ा के बेहद लोकप्रिय शो ‘वाह भाई वाह (Waah Bhai Waah)’ में नजर आए थे.

इस शो में वह अपनी कविताओं का पाठ कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. बता दें, शेमारू चैनल पर आने वाले शो ‘वाह भाई वाह’ हिंदी कविता का बहुत बडा मंच है. इस दौरान, गाफिल स्वामी ने अपनी हास्य कविता पाठ से दर्शकों और युवाओं को रोमांचित कर दिया.

शैलेश लोढ़ा द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘वाह भाई वाह’ में देशभर के जाने-माने कवियों को अपनी कविता पाठ करने का अवसर दिया जाता है, जिसमें तमाम तरह के लोकप्रिय कवि अपनी रचनाओं का पाठ करते हैं. ऐसे में जब शैलेश लोढ़ा की ओर से गाफिल स्वामी को इस कार्यक्रम में अपनी रचनाओं को पाठ करने का निमंत्रण मिला तो उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भर दी थी.

बता दें, इगलास के रहने वाले गाफिल स्वामी अपनी हास्य कविताओं के लिए देशभर मे काफी लोकप्रिय हैं और अपनी रचनाओं को पढ़ने का उनका अंदाज भी काफी निराला है. ‘वाह भाई वाह’ में उन्होंने अपनी कुछ खास हास्य रचनाएं सुनाई, जिसे लेकर वे भी काफी उत्साहित हैं. बता दें, गाफिल स्वामी का परिवार भी पुरानी पीढियों से कला से जुडा हुआ परिवार है. गाफिल के पिता धीरी सिंह रामलीला मंच पर लक्ष्मन का किरदार निभाया करते थे. गाफिल के बेटे लव सिंह भी बॉलीवुड में जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर व फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं.

Tags: Actor, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें