अक्षय खन्ना बेहद टैलेंटेड होने के बावजूद अपने पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए. (फोटो साभार-instagram @ akshaye_khanna)
नई दिल्ली- दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय खन्ना भले ही अपने पिता की तरह बॉलीवुड में धाक न जमा पाए हों, लेकिन ये एक्टर अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. ये स्टारकिड काफी लंबे समय से फिल्मों से गायब थे, लेकिन पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ में एक बार फिर अक्षय खन्ना का दमदार अभिनय देखने को मिला था.
अक्षय खन्ना का नाम बॉलीवुड के मोस्ट अंडररेटेड एक्टर्स में शामिल है. बेशुमार टैलेंट होने के बावजूद ये एक्टर अपने पिता की तरह फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाए. लेकिन अगर आप भी अक्षय खन्ना के फैन हैं तो चलिए आज इस एक्टर के जन्मदिन पर बताते हैं कि आप उनकी बेस्ट फिल्में कहां देख सकते हैं.
बॉर्डर –
‘बॉर्डर’ अक्षय खन्ना के करियर की पहली हिट फिल्म थी. मल्टीस्टारर होने के बावजूद एक्टर ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. इस फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. ये फिल्म आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
ताल-
सुभाष घई की इस फिल्म में अक्षय खन्ना का अभिनय देख कोई भी उनका मुरीद हो सकता है. ऐश्वर्या राय संग इस फिल्म में अक्षय की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. ये फिल्म एक्टर की बेस्ट फिल्मों में शामिल है. ‘ताल’ जी5 एप पर उपलब्ध है.
दिल चाहता है –
2001 में रिलीज हुई आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अपने से बड़ी डिंपल कपाड़िया संग रोमांस कर एक्टर ने धमाल मचा दिया था. ‘दिल चाहता है’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.
रेस –
‘रेस’ में अक्षय विलेन के किरदार में नजर आए थे और वह इस किरदार से छा गए थे. इस फिल्म का मजा आप यूट्यूब पर फ्री में उठा सकते हैं.
दृश्यम 2 –
अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने दमदार एंट्री की थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. ‘दृश्यम 2’ अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
.
Tags: Akshaye Khanna, Bollywood actors