होम /न्यूज /मनोरंजन /सिर घुमा देंगी ये 4 भारतीय फिल्में, बार-बार देखने पर भी नहीं आएंगी समझ, एक तो अनुराग कश्यप ने बनाई है

सिर घुमा देंगी ये 4 भारतीय फिल्में, बार-बार देखने पर भी नहीं आएंगी समझ, एक तो अनुराग कश्यप ने बनाई है

जॉन अब्राहम की फिल्म नो स्मोकिंग को ओटीटी पर देखा जा सकता है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

जॉन अब्राहम की फिल्म नो स्मोकिंग को ओटीटी पर देखा जा सकता है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

4 Mind Blowing Bollywood Movies on OTT : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में उपलब्ध हैं. उनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ऑडियंस पर ओटीटी (Ott Platform) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ओटीटी पर हर हफ्ते, महीने में कई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. वहीं, सिनेमाघरों के बाद फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. ऐसे में ऑडियंस को ओटीटी एंटरटेनमेंट का सस्ता और टिकाऊ माध्यम लगता है. खास बात है कि ओटीटी पर सिर्फ एक ही भाषा की फिल्म और सीरीज नहीं हैं. यहां आप देश और दुनिया की कई भाषाओं में फिल्म-सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज को देख सकते हैं. अब ज्यादातर फिल्में-सीरीज ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग भाषाओं में डब होकर स्ट्रीम होती हैं. इसमें आपको कॉमेडी, क्राइम, ड्रामा और हॉरर फिल्में-सीरीज शामिल हैं. लेकिन हम यहां आपको ऐसी 4 फिल्मों के बारे में बात रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सिर घूम जाएगा.

नो स्मोकिंग

सबसे पहले बात करते हैं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ की. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), परेश रावल और आयशा टाकिया है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक चैन स्मोकर यानी लगातार सिगरेट पीने वाले एक आदमी के आसपास है. वह सिगरेट छोड़ना चाहता है और एक रिहैब सेंटर में जाता है. और वहां बुरी तरह फंस जाता है.

" isDesktop="true" id="5652821" >

दूसरे नंबर पर ‘ऑ’ (Awe) है. इस तेलुगु फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और रेजिना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसॉर्डर से पीड़ित है और कई तरह की समस्याओं से जूझती है. वो खुद के ही कई किरदारों को अजनबी समझती है. फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

" isDesktop="true" id="5652821" >

चुरुली

मलयालम फिल्म ‘चुरुली’ को जलीकट्टू के डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लीसरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गीथी संगीता, जोजू जॉर्ज, चेंबन विनोद जोस जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी दो अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की है, जो क्रिमिनल को पकड़ने के लिए एक गांव में जाते हैं. गांव में उनके साथ कई तरह के हादसे होते हैं.

" isDesktop="true" id="5652821" >

लुसिया

कन्नड़ फिल्म ‘लुसिया’ भी एक साइको थ्रिलर है. फिल्म में सतीश, श्रुति हरिहरन और ऋषभ शेट्टी जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को आप सन एनएक्सटी पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक आदमी की, जिसे नहीं आती हैं. नींद आने के लिए वह ड्रग खरीदकर खाता है और फिर उसे अजीब-अजीब चीजें दिखती हैं.

" isDesktop="true" id="5652821" >

आप इन फिल्मों को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Tags: Anurag Kashyap, OTT Platform

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें