होम /न्यूज /मनोरंजन /Sacred Games 3: नहीं बनेगा वेब सीरीज का तीसरा पार्ट, अनुराग कश्यप ने कहा- 'OTT में अब...'

Sacred Games 3: नहीं बनेगा वेब सीरीज का तीसरा पार्ट, अनुराग कश्यप ने कहा- 'OTT में अब...'

'सेक्रेड गेम्स' के बंद पड़ने पर अनुराग कश्यप ने रखी अपनी बात.

'सेक्रेड गेम्स' के बंद पड़ने पर अनुराग कश्यप ने रखी अपनी बात.

Anurag Kashyap on Sacred Games 3: वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के तीसरे पार्ट को लेकर अनुराग कश्यप ने बड़ा अपडेट दिया है. ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों फिल्म ‘ऑलमोस्‍ट प्‍यार व‍िद डीजे मोहब्‍बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) को लेकर चर्चा में हैं. ​बीते दिनों वे इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे थे. इस दौरान उनसे फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 3’ (Sacred Games 3) को लेकर भी सवाल किए गए. इस अनुराग ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सीरीज का तीसरा पार्ट अब नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने इस दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत ‘तांडव’ (Taandav) और ओटीटी (OTT) पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया.

‘सेक्रेड गेम्स 3’ को लेकर फैंस के बीच काफी उम्मीद थी. वे बेसब्री से शो के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अनुराग कश्यप ने यह बयान देकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अनुराग ने साफ कर दिया है कि वे इस सीरीज के ​तीसरे भाग का निर्माण नहीं कर रहे हैं. बता दें कि इस सीरीज के पहले भाग को जितना अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, उतना इसके दूसरे पार्ट को नहीं मिला था.

‘तांडव’ पर कटा बवाल इसलिए…
अनुराग कश्यप ने बातों ही बातों में सैफ अली खान की ‘तांडव’ भी बात रखी. उन्होंने Mashable India के The Bombay Journey में अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जब से ओटीटी पर ‘तांडव’ को लेकर बवाल हुआ है, तब से सभी प्लेटफॉर्म डरे हुए हैं. ऐसे में अब ओटीटी के पास इतनी हिम्मत नहीं है.’ गौरतलब है कि सैफ अली अभिनीत ‘तांडव’ को लेकर इतना विवाद हुआ था कि इसमें बदलाव करने पड़ गए थे. सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था.

Almost Pyaar With DJ Mohabbat Movie Review: अनुराग कश्‍यप ‘मोहब्‍बत’ से क्रांति ला रहे हैं, आपको समझनी पड़ेगी

बेबाकी से अपनी बात रखने वाले अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद से उन फैंस को निराशी हो सकती है, जो ‘सेक्रेड गेम्स’ के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे थे.

Tags: Anurag Kashyap, Saif ali khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें