अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. इससे किसी को इनकार नहीं होगा कि अनिल की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वैसे-वैसे वह काफी यंग दिख रहे हैं. 65 साल की उम्र में युवाओं को मात देते नजर आते हैं. हाल ही में कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ में पहुंचे वेट्रेन एक्टर ने अपनी उम्र का खुद ही मजाक बना डाला. एक्टर ने कहा कि वह सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ फिल्म कर रहे हैं और तैमूर उनके पिता की भूमिका में हैं.
‘केस तो बनता है’ शो के एक एपिसोड में अनिल कपूर गेस्ट के तौर पर नजर आए. अनिल से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में कौन-कौन उनके दोस्त है तो एक्टर ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान का नाम तो लिया ही इसके अलावा बॉलीवुड के यंग बिग्रेड रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अपने बेटे हर्ष वर्धन कपूर के साथ-साथ तैमूर अली खान को भी दोस्त बताया.
अनिल-तैमूर की दोस्ती पर चौंक गए रितेश देशमुख
अनिल कपूर ने जैसे ही तैमूर का नाम लिया तो रितेश देशमुख हैरान रह गए. रितेश भी इस शो का हिस्सा हैं. फिर अनिल ने कहा कि ‘मैं और तैमूर काफी फ्रेंडली हैं और हम एक साथ फिल्म भी कर रहे हैं, और वह मेरे पिता के रोल में हैं.’
कॉमेडी शो है ‘केस तो बनता है’
‘केस तो बनता है’ एक वीकली कॉमेडी शो है जिसमें रितेश देशमुख और वरुण शर्मा पब्लिक प्रोस्क्यूटर,डिफेंस लॉयर और कुशा कपिला जज की भूमिका में हैं. ये इंडिया का पहला कोर्टरुम कॉमेडी शो है, जो अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है. शो में कुशा बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी के भाग्य का फैसला करती हैं.
अनिल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहें
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘जुग जुग जियो’ फिल्म में नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. इसके अलावा ‘एनीमल’,’फाइटर’ और ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Taimur Ali Khan