होम /न्यूज /मनोरंजन /जबरदस्त होगा हफ्ता! ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये 6 फिल्में और वेब सीरीज, कॉमेडी से थ्रिलर तक हर कंटेंट है मौजूद

जबरदस्त होगा हफ्ता! ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये 6 फिल्में और वेब सीरीज, कॉमेडी से थ्रिलर तक हर कंटेंट है मौजूद

'रॉकेट बॉयज' का सीजन 1 काफी लोकप्रिय था.

'रॉकेट बॉयज' का सीजन 1 काफी लोकप्रिय था.

Web Series And Films Releasing This Week On Ott- इस हफ्ते ओटीटी पर काफी दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए इस साल की जबरदस्त शुरुआत हुई है. अब भले ही थिएटर पूरी तरह खुल चुके हैं और लगभग सभी बड़ी फिल्में थिएटर में ही रिलीज हो रहीं हैं. लेकिन ऑडियंस के बीच ओटीटी प्लेटफार्म के लिए प्यार अभी कम नहीं हुआ है और बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ये बात बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए सभी फिल्में थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही हैं.

तो अगर आप सिनेमाघरों तक जाने की मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था है. इस हफ्ते ओटीटी पर कई सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. तो चलिए जानते हैं आप कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्में और वेब सीरीज-

" isDesktop="true" id="5556167" >

रॉकेट बॉयज 2-
असली घटना पर आधारित सीरीज ‘रॉकेट बॉयज 2’ 16 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही है. जिम सरभ, इश्वाक सिंह जैसे दिग्गज एक्टर्स की इस सीरीज के पहले सीजन को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था. इस शो की स्टोरी लाइन और एक्टर्स की परफॉरमेंस दोनों ही काबिल-ए -तारीफ थी.

" isDesktop="true" id="5556167" >

कुत्ते-
अर्जुन कपूर, राधिका मदान और तब्बू स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ भी ओटीटी पर दस्तक दे रही है. आसमान भारद्वाज के निर्देशन वाली ये फिल्म 16 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है .

" isDesktop="true" id="5556167" >

पॉप कौन-
सतीश कौशिक के निधन के बाद कल यानी कि 17 मार्च को इस एक्टर की वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस कॉमेडी सीरीज में सतीश कौशिक के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कॉमेडियन भी नजर आएंगे. इस सीरीज में कुणाल खेमू के साथ राजपाल यादव, चंकी पांडे और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

" isDesktop="true" id="5556167" >

कॉट आउट- क्राइम. करप्शन. क्रिकेट-
मैच फिक्सिंग पर आधारित नेटफ्लिक्स की ये डॉक्युमेंट्री 17 मार्च को रिलीज होगी. इस डॉक्युमेंट्री में क्रिकेट जगत से जुड़ा काला सच उजागर करने की कोशिश की गई है.

" isDesktop="true" id="5556167" >

द मैजिशियन्स एलीफैंट-
‘द मैजिशियन्स एलीफैंट’ 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को आप फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

Tags: Ott, OTT Platforms, Web Series

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें