होम /न्यूज /मनोरंजन /सुष्मिता सेन को गौरी सावंत ने वेब सीरीज 'ताली' के लिए किया सलाम, कही दिल छू लेने वाली बात

सुष्मिता सेन को गौरी सावंत ने वेब सीरीज 'ताली' के लिए किया सलाम, कही दिल छू लेने वाली बात

गौरी सावंत ने एक फोटो शेयर कर सुष्मिता सेन को किया सलाम. (फोटो साभार: गौरी सावंत इंस्टाग्राम)

गौरी सावंत ने एक फोटो शेयर कर सुष्मिता सेन को किया सलाम. (फोटो साभार: गौरी सावंत इंस्टाग्राम)

Transgender based web series Taali: ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पर वेब सीरीज 'ताली' बन रही है. इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल प् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वेब सीरीज 'ताली' ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पर बन रही है.
इसमें सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में हैं. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत (Gauri Sawant) के जीवन पर यह वेब सीरीज बन रही है. इस फिल्म में गौरी के संघर्ष को सुष्मिता पर्दे पर लाने की कोशिश करेंगी. सुष्मिता ने फिल्म में अपने लुक को ​कुछ दिनों पहले ​इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब गौरी ने सुष्मिता के इस कदम को सराहनीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

गौरी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे सुष्मिता सेन और निर्माता अफीफा नाडियाडवाला के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ गौरी ने लिखा, ‘हम मूलत: महिलाएं हैं…आप मेरा किरदार निभाने जा रही हैं, यह बड़ी बात है. यह मेरे समुदाय के लिए सम्मान की बात है. मैं आपके साहस को 3 बार सलाम करती हूं.’

sushmita sen, gauri sawant, afifa nadiyadwala, taali, aarya, ankur bhatia, new web series, सुष्मिता सेन, गौरी सावंत ,अफीफा नादियादवाला, ताली, आर्या, अंकुर भाटिया, वेब सीरीज

(फोटो साभार: गौरी सावंत इंस्टाग्राम)

गौरी को दिया सुष ने जवाब
सुष्मिता सेन ने भी गौरी के इस मैसेज पर जवाब दिया है. सुष्मिता ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा है, ‘आप वास्तविक शक्ति हैं गौरी. समावेश का एक सशक्त उदाहरण बनने के लिए आपका शुक्रिया. चलिए करते हैं इसे. मेरा प्यार और सम्मान आपको और आपके समुदाय को.’

बता दें कि बीती 6 अक्टूबर को सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘ताली’ से अपना लुक शेयर किया था. इसमें वे बड़ी बिंदी और साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आ रही थीं. गौरी अपने समाज की हक की लड़ाई के लिए सक्रिय हैं. वे हक की लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं और ऐसा करने वाली वे पहली ट्रांसजेंडर थीं. इस वेब सीरीज में गौरी के उनके समुदाय के प्रति किए गए कार्यों और उनकी लड़ाई को दिखाया जाएगा. इस सीरीज में सुष्मिता सेन के साथ ‘आर्या’ फेम अंकुर भाटिया भी अहम किरदार में दिखेंगे.

इस सीरीज की शूटिंग पिछले महीने के अंत में शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला शेड्यूल पुणे में चल रहा है.

Tags: Sushmita sen, Web Series

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें