कॉफी विद करण का 7वां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है.
करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan S7) हमेशा से ही खुबरों में रहता है, क्योंकि करण अपने सामने बैठे सेलीब्रिटीज के कई राज जानते हैं और कई बातों-बातों में निकलवा भी लेते हैं. इस शो का 7वां सीजन हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था. यूं तो इस शो पर कई ऐसी चीजें हो चुकी हैं, जिसकी बातें अक्सर होती हैं. लेकिन इस शो की दो सबसे प्रसिद्ध चीजें हैं, पहला शो का ‘रैपिड फायर राउंड’ और दूसरा है रैपिड फायर जीतने पर मिलने वाला हैम्पर. इस हैम्पर को जीतने के लिए कई सारे शो पर लड़ते और काफी मजेदार जवाब देते हुए नजर आते रहे हैं. अब 7 सीजन में पहली बार इस बात से पर्दा उठा है कि आखिर इस हैम्पर में क्या-क्या है जो सेलीब्रिटीज अपने घर ले जाते हैं.
करण जौहर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस हैम्पर के अंदर दी हुई सारी चीजों के बारे में बता रहे हैं. इस हैम्पर में डायमंड ज्वेलरी से लेकर खोया स्वीट तक, बहुत कुछ दिया जा रहा है. सीजन 7 के इस हैम्पर में करण जौहर के जूलरी ब्रांड त्यानी ज्वैलरी, मार्शल एक्टन II स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, अमेज़न इको शो 10, वाहदम टी एंड टी मेकर सेट, न्यूहॉस चॉकलेट्स कलेक्शन डिस्कवरी बॉक्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग जैसे कई प्रोडक्ट्स सेलीब्रिटीज को दिया जाता है.
करण जौहर के इस शो में इस बार रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सामंथा, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर समेत कई सितारे नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karan johar, Koffee with karan 6