होम /न्यूज /मनोरंजन /'मजा मा' से फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी माधुरी दीक्षि‍त, 6 अक्टूबर को होगा प्रीम‍ियर

'मजा मा' से फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी माधुरी दीक्षि‍त, 6 अक्टूबर को होगा प्रीम‍ियर

माधुरी दीक्ष‍ित एक बार फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी.

माधुरी दीक्ष‍ित एक बार फ‍िर ओटीटी पर नजर आएंगी.

प्राइम वीडियो ने आज अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फ‍िल्‍म 'मजा मा' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. माधुरी दीक्ष‍ित ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

प्राइम वीडियो ने आज अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फ‍िल्‍म ‘मजा मा’ के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, माधुरी दीक्ष‍ित की ‘मजा मा’ एक फैमिली एंटरटेनर है, जो खुशहाल त्‍योहार और इंडियन वेड‍िंग को बैकग्राउंड में लेकर बनाई गई है. कॉमेडी, प्‍यार और कई सारे ट्व‍िस्‍ट वाली ये फिल्‍म ऑड‍ियंस को काफी मजेदार अंदाज में द‍िखने जा रही है. माधुरी के साथ ही गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदारों में हैं.

ये फिल्‍म 6 अक्टूबर को स्‍ट्रीम होगी. ‘मजा मा’ प्राइम वीडियो इंडिया की ओरिजिनल मूवी प्रोडक्शन स्लेट की अनेक फिल्मों में पहली है, जो न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को छू जाने वाली दिलचस्प, वास्तविक और जमीन से जुड़ी कहानियों को पेश करती है. मजा मा के निर्देशक, आनंद तिवारी ने कहा, “मेरा मानना है कि दर्शक आज ऐसे कंटेंट की तलाश में हैं जो अपने एप्रोच में बिल्कुल फ्रेश, विविध और आधुनिकतावादी हो, लेकिन कहानी दिल को छू जाए. दर्शक नए जॉनर्स और नए अनुभव चाहते हैं और मजा मा वह सब कुछ है. दर्शकों को भीतर तक छू जाने के साथ ही साथ उन्हें हंसाते हुए इस खूबसूरत कहानी में बेहद वर्सेटाइल एक्टर्स हैं जो अपने किरदारों में सहजता और खूबसूरती से जान फूंकते हैं.’

प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड, अपर्णा पुरोहित ने कहा ‘अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी पेश करते हुए हम बेहद खुश हैं. ये फ‍िल्‍म एक सशक्त कहानी के साथ, शानदार संगीत को द‍िखाएगी. आनंद तिवारी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ एक बार फिर से काम करके हमें खुशी हो रही है और हमें यकीन है कि मजा मा, दुनिया भर में हमारे दर्शकों को पसंद आएगी.’

Madhuri Dixit, Amazon Prime, Maja Ma, Amazon Prime first original Indian movie, Madhuri Dixit Nene to star in Amazon Prime first original Indian movie

मजा मा 6 अक्‍टूबर को अमेजन प्राइम पर र‍िलीज होगी.

वहीं इस फ‍िल्‍म के निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने कहा, “बंदिश बैंडिट्स की सफलता के बाद प्राइम वीडियो के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है और सर्विस पर मजा मा का प्रीमियर होने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं. बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकारों से लेकर मेहनती क्रू तक, जिनमें से हर एक ने दर्शकों के लिए इस अद्भुत फिल्म को बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, यह फिल्म हम सभी के लिए लेबर ऑफ लव है.’

Tags: Madhuri dixit

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें