अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा ने अपनी लाइफ का बताया बेहतर इंसान. (फोटो साभारः Instagram @arjunkapoor)
मुबंई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ओटीटी की दुनिया में कदम रखते हैं हलचल मचा दी हैं. जी हां उनका ‘मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होते छा गया है. शो में मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग शादी की बातें कर दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी हैं. बता दें कि इस शो को फराह खान (Farah Khan) होस्ट कर रही हैं और वह शो में मलाइका से उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में एक से एक सवाल पूछ रही हैं, जिसका मलाइका बेबाकी से जवाब दे रही हैं.
शो में जब फराह खान ने मलाइका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, आपका कोई तो फ्यूचर प्लान होगा ना. क्या आप बच्चे चाहती हो? क्या आप दोबारा शादी करना चाहती हो?’ तो मलाइका ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि फ्यूचर में मेरे लिए क्या है?. हसीना ने कहा, “ये ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही काल्पनिक हैं. ये ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में हम पहले भी कई बार चर्चा कर चुकेहैं और करते रहते हैं. “
View this post on Instagram
दुनिया की बातों की नहीं करती हैं परवाह
मलाइका अरोड़ा ने यह भी कहा ‘ मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि दुनिया हमारे बारे में और हमारे फैसलों के बारे में क्या सोचती है, “मैं असुरक्षित महसूस नहीं करती. सिर्फ इसलिए कि मैं तलाक या किसी और चीज से गुजर चुकी हूं, मैं कड़वा नहीं हूं. मेरे पास महसूस करने के लिए बहुत कुछ है और मुझे लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर इंसान हूं. मैंने आज जो भी फैसले लिए हैं वो इसलिए लिए क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी और आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, मुझे खुश रखता है.”
बताया सबसे बड़ा आलोचक
आगे अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका कहा कि वो (अर्जुन) मेरी लाइफ का सबसे खास दोस्त और सबसे बड़ा आलोचक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun kapoor, Entertainment news., Malaika arora
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट