‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो जारी (फोटो साभार Instagram@malaikaaroraofficial)
मुबंई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के अपकमिंग वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) का आखिरकार एक और प्रोमो सामने आ ही गया. आज मेकर्स ने शो के नए प्रोमो को जारी कर मलाइका के दिलकश अंदाज से दर्शकों को एक बार फिर से रूबरू करवाया है.
प्रोमो में पहले मलाइका को टॉप फीमेल एक्ट्रेस के रूप में परिचय कराया जाता है, लेकिन वो मलाइका आपत्ति जताती और कहती हैं हाउसफुल 2 फिल्म देखी हैं ना. इसके बाद फिर से होस्ट उनके अलग-अलग नामों से परिचय करवाते हैं लेकिन फिर आपत्ति जताती हैं. वीडियो के अंत में खुद ही अपने बारे में लोगों को रूबरू करवाना पसंद करती हैं और कहती हैं ये रियलिटी शो है तो इसके बारे में रियल बताओ. इसके बाद वह एक करके बताती है. वीडियो में मलाइका का अंदाज देखते ही बन रहा है. लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका एक ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह यह बताती दिख रही हैं कि कैसे प्रशंसकों और दर्शकों को उनके जीवन में एक झलक देखने को मिलेगी.
View this post on Instagram
चकाचौंध भरे मनोरंजन से भरपूर इस शानदार सीरीज की ऑन एयर डेट के करीब आने के साथ ही प्रशंसक शो लेकर अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नही कर पा रहें. इस रोमांचक सीरीज में उनके दोस्तों और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे जो मलाइका की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
आपको बता दें कि इस रियलिटी शो में 16 एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से सोमवार-गुरुवार तक स्ट्रीम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Malaika arora, Web Show