मसाबा गुप्ता की बेव वब सीरीज ‘मसाबा मसाबा 2’ प्रोमो आ गया है. फैंस बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. जिन लोगों ने शो का पहला सीजन देखा है, उन लोगों के लिए यह सवाल था कि मसाबा के जीवन में आगे क्या होगा? सीरीज में कई खास बातों का खुलासा हुआ था. ऑडियंस को फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता में एक अच्छी एक्ट्रेस देखने को मिली. सीरीज में मसाबा और उनकी मां नीना गुप्ता की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली. जिसे ऑडियंस देखकर काफी खुश हुई. पहले सीजन में मसाबा अपने काम के साथ नेविगेट करती है. वह अपनी लव लाइफ को बैलेंस करती है. पहला सीजन एक महत्वपूर्ण मोड़ पर समाप्त हुआ. अब, दर्शक आखिरकार यह देख पाएंगे कि मसाबा के जीवन में आगे क्या हो रहा है.
‘मसाबा मसाबा 2’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है. मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो भी जारी किया है. प्रोमो में, हम देखते हैं कि मसाबा प्रेग्नेंसी का टेस्ट करती हैं, जबकि उनकी मां नीना गुप्ता और उसकी सबसे अच्छी दोस्त, रयताशा राठौड़ बाहर इंतजार करते हैं. और जहां ऑडियंस केवल एक नए सीजन की उम्मीद कर रहे थे, वहीं मसाबा के पास शेयर करने के लिए और भी बहुत कुछ हो सकता है.
View this post on Instagram
‘मसाबा मसाबा 2’ रिलीज की तारीख की घोषणा प्रोमो को शेयर करते हुए, फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस ने लिखा, “एक आलसी बरसात के दिन बिस्तर से बाहर निकलने के लिए आपको इंस्पायर करने के लिए कुछ खोज रहे हैं? अच्छा. मेरे पास कुछ ऐसी खबरें हैं जो ‘मसाबा मसाबा सीजन 2’ में धूम मचा सकती हैं, 29 जुलाई को केवल नेटफ्लिक्स पर आपके पास आ रही हैं.”
सोफी चौधरी और कुब्रा सैत ने मसाबा गुप्ता के इस प्रोमो वीडियो वाले पोस्ट पर ‘यैय’ कमेंट किया. मसाबा के के इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों ने प्यार और फायर वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. शो की आधिकारिक प्रेस रिलीज में लिखा है, “अपने करियर में नए रास्तों से निपटना, नए (और पुराने) लव इंटरेस्ट, दुःख, भावनाओं और कंपीटिशन- मां-बेटी की जोड़ी (नीना-मसाबा) एक यादगार राइड के लिए तैयार है.
इसमें आगे लिखा, “सीजन 2 में ये शक्तिशाली महिलाएं अपने सिर को फिर से उठाती हैं और अपने जीवन की बागडोर दोबारा हासिल करती हैं और नए एरिया में नेविगेट करती हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neena Gupta