होम /न्यूज /मनोरंजन /Mirzapur 3: गुड्डू भैया और भी हुए खौफनाक, जाएंगे जेल! जानें कैसी होगी 'मिर्जापुर 3' की कहानी

Mirzapur 3: गुड्डू भैया और भी हुए खौफनाक, जाएंगे जेल! जानें कैसी होगी 'मिर्जापुर 3' की कहानी

अली फजल 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. (फोटो साभार: Instagram@alifazal9)

अली फजल 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. (फोटो साभार: Instagram@alifazal9)

मिर्जापुर (Mirzapur) के पिछले दो सीजन की सफलता के बाद मेकर्स इसका सीजन 3 लाने के लिए तैयार हैं. 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur ...अधिक पढ़ें

मनोरंजन जगत में इन दिनों लोकप्रिय फिल्मों के रीमेक या उनके सीक्वल बनाने का चलन बना हुआ है. यही रुख वेब सीरीज के मामले में भी देखा गया है. ‘मिर्जापुर’ के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वे अब इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. जानें, कैसी हो सकती है ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) की कहानी-

दर्शकों की मांग और पसंद को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स जल्द ही मिर्जापुर का सीजन 3 लाने वाले हैं. ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जिससे फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सीजन 3 में कालीन भैया बेटे मुन्ना की हत्या से काफी आक्रोशित नजर आएंगे, दूसरी ओर गुड्डू भैया का पहले से ज्यादा खौफनाक रूप देखने को मिलेगा.

‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग है जारी
‘मिर्जापुर 3’ में कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी. मेकर्स सीजन 3 को पहले से ज्यादा शानदार और दिलचस्प बनाने की कोशिश में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में बारिश से बने बुरे हालातों के बीच ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग चल रही है. सीरीज से जुड़ा हर कलाकार अपना 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहा है.

‘मिर्जापुर 3’ में अली फजल का दिखेगा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
‘मिर्जापुर 3’ के मेकर्स इसे लेकर किसी तरह की देरी नहीं करना चाहते. सीजन 3 में अली फजल का पहले से ज्यादा खौफनाक रूप दिखेगा. उन्होंने अपने किरदार में ढलने के लिए अपनी डील-ढौल पर काफी काम किया है. वे अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान करने के लिए तैयार हैं.

गुड्डू भैया को जाना पड़ेगा जेल?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अली फजल इन दिनों मुंबई में सीजन 3 की शूटिंग कर रहे हैं. ‘मिर्जापुर 3’ में एक्शन एक अलग ही स्तर पर नजर आएगा. कहानी की बात करें, तो गुड्डू भैया को इस बार जेल भी जाना पड़ेगा. कालीन भैया बेटे की मौत का बदला लेते दिखेंगे. पंकज त्रिपाठी जल्द ही सीजन 3 की शूटिंग से जुड़ेंगे, जिसकी मुंबई में तैयारी चल रही है.

Tags: Ali Fazal, Pankaj Tripathi, Upcoming web series on OTT

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें