इन फिल्मों और वेब सीरीज का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था.
नई दिल्ली- बॉलीवुड लवर्स के लिए इस साल की दमदार शुरुआत हुई है. 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ ने देश और दुनिया में कमाई के नए रिकॉर्ड बना डाले हैं. ‘पठान’ (Pathaan) की जबरदस्त कमाई अभी भी जारी है और फिल्म का क्रेज देखते हुए लगता है कि शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की ‘पठान’ की रफ्तार इतनी जल्दी थमने वाली नहीं हैं. जहां एक तरफ ‘पठान’ बॉक्स-ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी हर हफ्ते कई सारी नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं.
फिल्मों ने भले ही थिएटर्स में दमदार वापसी कर ली हो लेकिन अभी भी ऑडियंस के बीच वेब सीरीज और ओटीटी का क्रेज कम नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में-
फर्जी-
इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज से शाहिद कपूर ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति, राशि खन्ना और के के मेनन जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आएंगे. ये वेब सीरीज 10 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी.
लव, शादी और ड्रामा-
‘कोई मिल गया’ गर्ल हंसिका मोटवानी ने पिछले साल अपनी शादी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब इस एक्ट्रेस की शादी एक रियलिटी शो में बदल चुकी है. हंसिका मोटवानी की शादी पर आधारित शो ‘लव, शादी और ड्रामा’ 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है.
सलाम वेंकी-
काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. 9 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्म 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है.
योर प्लेस ओर माइन-
‘योर प्लेस ओर माइन’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म दो लॉन्ग-डिस्टेंस लवर्स की कहानी पर आधारित है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 10 फरवरी को रिलीज होगी.
शिव शास्त्री बल्बोआ-
नीना गुप्ता और अनुपम खेर की फिल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ 10 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नर्गिस फाखरी और जुगल हंसराज भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Kajol, Shahid kapoor
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!