होम /न्यूज /मनोरंजन /क्या मिर्जापुर, क्या रुद्र... फर्जी ने सबको छोड़ा पीछे, शाहिद कपूर की वेब सीरीज के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

क्या मिर्जापुर, क्या रुद्र... फर्जी ने सबको छोड़ा पीछे, शाहिद कपूर की वेब सीरीज के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

फर्जी में शाहिद कपूर के काम को खूब सराहा जा रहा है.

फर्जी में शाहिद कपूर के काम को खूब सराहा जा रहा है.

Farzi New Record: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पिछली रिलीज फिल्म 'जर्सी' भले ही कोई खास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन उनक ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. ये शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने अपने जबरदस्त अंदाज और शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. शाहिद कपूर की वेब सीरीज ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अली फजल, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की ‘मिर्जापुर’ और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘रुद्र’ (Rudra) को पछाड़ते हुए ‘फर्जी’ सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन वेब सीरीज बन गई है.

जी हां, अपने डेब्यू के साथ ही शाहिद ने वेब सीरीज की दुनिया में बवाल मचा दिया है. शाहिद के डिजिटल डेब्यू की पहले ही खूब चर्चा हो रही थी. फर्जी को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले थे, जो राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनी है. इस सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. सीरीज एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट संदीप के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक मिडिल क्लास फैमिली से आता है.

सीरीज में शाहिद कपूर ने इस आर्टिस्ट का किरदार निभाया है. क्रिटिक्स के अनुसार, फर्जी में शाहिद कपूर ने अपने करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. वहीं शाहिद के फैन भी इस वेब सीरीज के लिए उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन, अब शाहिद की पहली ही वेब सीरीज ने जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है, जिससे अभिनेता के फैंस खासे खुश होंगे. शाहिद कपूर की फर्जी भारत की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज बन चुकी है.

" isDesktop="true" id="5660449" >

शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और राशी खन्ना स्टारर ‘फर्जी’ अमेजन प्राइम वीडियोज पर उपलब्ध है. अब इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखने वाली ऑर्मेक्स इंडिया ने जो भारत में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार इस हफ्ते फर्जी सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की फर्जी ने मिर्जापुर और रुद्र जैसी सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है. ऑर्मैक्स के अनुसार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई अजय देवगन स्टारर रुद्र को 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादा दर्शक मिले. वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुए मिर्जापुर 2 को 3 करोड़ 25 लाख दर्शक मिले थे.

Tags: Bollywood, Entertainment, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें