वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ 12 नवंबर को रिलीज होगी.
नई दिल्लीः वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ (Special Ops) के अगले सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका नाम है- ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ (Special Ops 1.5: The Himmat Story). इसमें के के मेनन (Kay Kay Menon) लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वे इस सीजन में भी हिम्मत सिंह के किरदार में दिखेंगे. इसका पिछला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने सीरीज का ट्रेलर लीक होने के बाद इसे रिलीज किया है.
के के मेनन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से इसका ट्रेलर शेयर किया है. इस वेब सीरीज का ट्रेलर दर्शकों के मन में उत्सुकता जगाता है. ट्रेलर सवा दो मिनट का है. ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म के कुछ किरदार हिम्मत सिंह के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज के जरिए हिम्मत सिंह की जिंदगी के कुछ हिस्सों के बारे में बताया गया है. यह वेब सीरीज 12 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
ट्रेलर दर्शकों को 2001 में ले जाकर हिम्मत सिंह के कारनामों की कुछ झलकियां दिखाता है. उसे एक ऐसे अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जो सिस्टम की बुराइयों से लड़ रहा है. वे इन तमाम कठिनाइयों के बावजूद कैसे अपने दिमाग से बड़े ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाते हैं, ऐसा ट्रेलर से जाहिर होता है. सीरीज एक्शन और रोमांच से भरपूर है, जिसमें आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani), विनय पाठक, आदिल खान, ऐश्वर्या सुष्मिता, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hotstar, Upcoming web series on OTT, Web Series