सुनील ग्रोवर स्टारर यूनाइटेड कच्चे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @whosunilgrover)
मुंबईः टीवी स्क्रीन्स पर ‘गुत्थी’ और ‘रिंकू भाभी’ बनकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका मचाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ (United Kacche) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. अपनी सीरीज को लेकर सुनील ग्रोवर काफी सुर्खियों में हैं. यूनाइटेड कच्चे इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसमें सुनील तेजिंदर टैंगो गिल के किरदार में दिखाई देने वाले हैं.
सुनील ग्रोवर के अलावा इस कॉमेडी सीरीज में सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, नयनी दीक्षित, मनु ऋषि चड्ढा और नीलू कोहली जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. मर्डर मिस्ट्री ‘सनफ्लॉवर’ में अपना संजीदा अंदाज दिखाने के बाद अब सुनील ग्रोवर ‘यूनाइटेड कच्चे’ में फिर कॉमेडी अवतार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें वह अपने चिर-परिचित अंदाज में ही दिखाई दे रहे हैं.
मानव शाह द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स की जिंदगी की झलक दिखाती है, जो एक अच्छी जिंदगी की तलाश में अपना घर, शहर और देश छोड़कर इंग्लैंड जाना चाहता है और इसके लिए वह हर कीमत चुकाने को तैयार रहता है. इंग्लैंड जाने का अपना सपना पूरा करने के लिए तेजिंदर अपने बाप-दादा की जमीन तक गिरवी रख देता है और जब वह इंग्लैंड पहुंचता है तो उसे तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अच्छी जिंदगी का सपना लेकर इंग्लैंड जाने वाले तेजिंदर को सोने के लिए एक सोफा मिलता है. वह जिस घर में रहता है उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिक मिलते हैं. जो उसी की तरह विदेश में रहकर तरक्की करना चाहते हैं. दूसरी तरफ किराए के घर में रहते-रहते उसे मकान मालिक की बेटी से प्यार हो जाता है. आगे इस सीरीज में क्या-क्या होता है ये सब तो इसकी स्ट्रीमिंग के बाद ही पता चल पाएगा. बता दें, सीरीज 31 मार्च 2023 को जी5 पर स्ट्रीम होगी. जिसके जरिए सुनील ग्रोवर फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Entertainment, Sunil Grover, Web Series
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा