सिकंदर खेर ने शुरू की 'आर्या 3' की शूटिंग. (फोटो साभारः Youtube Videograb)
मुंबई. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने दो दिन पहले अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या’ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर समेत कई पूरी टीम से मिलाया. उन्होंने बताया कि सीरीज की शूटिंग की तैयारी हो रही हैं. उन्होंने शो में उनके किरदार ‘आर्या’ का घर भी दिखाया, जिसमें सीरीज की शूटिंग हो रही है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब सीरीज में उनके को-एक्टर रहे सिकंदर खेर ने भी बताया है कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सिकंदर ने हाल में ओटीटी ऑरिजनल फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
सिकंदर खेर (Sikandar Kher) अब ‘आर्या’ के सेट पर वापस आ गए हैं. इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं. उन्होंने हाल ही में ‘आर्या सीजन 3’ (Aarya Season 3) की शूटिंग शुरू की है. सिकंदर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि दौलत नाम का उनका किरदार जल्द ही पर्दे पर वापस आने वाला है. उन्होंने शो के निर्देशक राम माधवानी और उनकी टीम का स्वीट वेलकम नोट भी शेयर किया.
सिकंदर खेर ने नोट में ‘स्कारफेस’ से अल पैचीनो के टोनी मोंटाना का कोट भी शेयर किया है, “आंखें, चिको, वे कभी झूठ नहीं बोलती.” सिकंदर ने अपने किरदार के बारे में कहा, “जिस किरदार में मैंने काम किया है और जिसके साथ अब दो सीजन रह चुका हूं, उसे वापस पाकर अच्छा लग रहा है.”
View this post on Instagram
सिकंदर खेर ने आगे कहा, “राम, सुष्मिता और पूरी टीम के साथ फिर से काम करने का इंतजार है. मैंने जो कुछ पढ़ा है, उससे मुझे यकीन है कि इसमें बहुत कुछ है, दर्शकों के लिए. फिलहाल मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि हमने अभी शूटिंग शुरू की है, लेकिन हां, शो के तीसरे सीजन में किरदार बहुत आगे बढ़ गया है! दौलत के वापस आने के लिए उत्साहित हूं.”
क्राइम एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ का सीजन 3 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा. इससे पहले दोनों सीजन को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sushmita sen, Web Series