10 प्रतिबंधित फिल्में अब आप ओटीटी पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: Poster)
मुंबई: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगने वाली पाबंदियों को काफी हद तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कम किया है, या यूं कह सकते हैं वर्जनाओं को तोड़ने में इनकी अहम भूमिका है. पहले जिन फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की रोक लग जाती थी, उन्हें देख पाना मुमकिन नहीं होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. CBFC के प्रतिबंध की वजह से जिन फिल्मों को देखने से आप चूक गए हैं कि उन्हें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. आज आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे और ये भी बताएंगे कि कहां देख सकते हैं.
1-अनफ्रीडम (Unfreedom)-नेटफ्लिक्स
इस लिस्ट में सबसे पहले बात अनफ्रीडम (Unfreedom) की, जिसे एक नहीं बल्कि कई वजहों से बैन कर दिया गया था. लेस्बियन कपल और उनके रिलेशनशिप के ईर्द-गिर्द रची गई कहानी में एक एंगल टेररिज्म का भी है.
2- फायर (Fire)-यूट्यूब
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘फायर’ की काफी सुर्खियों में रही थी. समलैंगिकता पर अब तो फिर भी बात होती है लेकिन जब ये फिल्म आई थी तो इस विषय पर बात करना ही टैबू था. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. ‘फायर’ में समलैंगिकता के साथ-साथ धर्म भी दिखाया गया था, जो भारत जैसे देश में अत्यंत संवेदनशील मुद्दे हैं. हालांकि इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज किया और कई पुरस्कार भी जीते थे.
3-एंग्री इंडियन गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)-नेटफ्लिक्स
भारतीय देवी-देवताओं पर बनी इस फिल्म को कभी भी इंडियन थियेटर्स में प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन कहते हैं कि फिल्म पर इतनी कैंची चली थी कि निर्माता निराश हो गए थे. मेकर्स ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बताया था कि कितने कट्स लगाए गए थे.
4-वाटर (Water)- यूट्यूब
दीपा मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वाटर’ में जॉन अब्राहम, लिजा रे, सीमा बिस्वास ने शानदार काम किया. वाराणसी की विधवा आश्रम पर बनाई इस फिल्म में उनकी जिंदगी को बेहद करीब से दिखाने की कोशिश की गई. हिंदूवादी संगठनों ने इस फिल्म की शूटिंग पर भी रोक लगाई थी. ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
5-गांडू (Gandu)-नेटफ्लिक्स
फिल्म का टाइटल ही पूरी कहानी बताने के लिए काफी है. इस फिल्म की भाषा, न्यूडिटी की वजह से सेंसर ने इस फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं होने दिया. हालांकि ये फिल्म कुछ फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हुई. इसे अब भारतीय दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
6-किस्सा कुर्सी का (Kissa Kursi Ka)-यूट्यूब
1978 में ‘किस्सा कुर्सी का’ रिलीज होने के लिए तैयार थी लेकिन करने नहीं दिया गया. इंदिरा गांधी और संजय गांधी की लाइफ को दिखाने वाली इस फिल्म के रील ही जब्त कर लिए गए थे. इमरजेंसी के दौरान मीडिया पर नियंत्रण था लेकिन अब ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.
7-Loev-नेटफ्लिक्स
गे कपल की लाइफ को दिखाने वाली इकलौती फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. साल 2015 में निर्माताओं ने थियेटर्स में रिलीज करने की कोशिश की थी लेकिन नहीं कर पाए. दो पुराने दोस्तों के रीयूनियन और रोमांस को दिखाने वाली फिल्म है.
8-इंशाअल्लाह, फुटबॉल-यूट्यूब
इस डॉक्यूमेंट्री के विषय ने इसे प्रतिबंधित नहीं करवाया था जितना रिलीज डेट ने करवाया. एक कश्मीरी लड़के की लाइफ को दिखाती है जिसे इंटरनेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग का मौका नहीं मिलता है क्योंकि उसके पिता भारतीय सेना में सर्विंग थे. ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
9-परजानिया (Parzania)-हॉटस्टार
पद्मावत, जोधा अकबर जैसी फिल्मों के रिलीज के समय हुए विवाद इस बात का प्रमाण है कि भारतीय इतिहास पर बनी फिल्मों को विरोध का सामना करना पड़ता है. ‘परजानिया’ को भी करना पड़ा था क्योंकि फिल्म की कहानी एक लड़के पर आधारित है जो गुजरात दंगों के दौरान खो जाता है. ये सेंसर बोर्ड को रास नहीं और बैन कर दिया गया. हालांकि बाद में इसके डिजिटल व्यूवरशिप के लिए हरी झंडी मिल गई और हॉटस्टार पर मौजूद है.
10-ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)-हॉटस्टार
एक और इंडियन फिल्म जिसे दुनिया भर में सराहा गया लेकिन भारत में रिलीज नहीं करने दिया गया. हम बात कर रहे हैं अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ की जो साल 2003 में रिलीज होनी थी. 1995 में हुए धमाकों और जांच पर आधारित फिल्म कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुआ लेकिन अच्छी बात है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.
.
Tags: Bollywood films, Entertainment Special, Hotstar, Netflix, OTT Platform, Youtube