शाद अली 'ब्लडी ब्रदर्स' के डायरेक्टर हैं.
वेब सीरीज ‘ब्लडी ब्रदर्स’ (Bloody Brothers) का ट्रेलर रिलीज होने से जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. ‘ब्लडी ब्रदर्स’ का ट्रेलर दो मिनट से ज्यादा लंबा है. ट्रेलर रहस्य और अपराध की कई परतों में लिपटा नजर आ रहा है, जिसे देखकर दर्शकों को जरूर थ्रिल का एहसास होगा. ट्रेलर देखने पर ‘ब्लडी ब्रदर्स’ दूसरी क्राइम थ्रिलर जैसी लग सकती है.
प्रोमो में जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि शो में भाइयों की भूमिका निभाने वाले दो सितारों ने अपने अभिनय-कौशल से जादू बिखेर दिया है. इनके अलावा, सीरीज में टीना देसाई, सतीश कौशिक और श्रुति सेठ जैसे कलाकारों ने काम किया है.
शाद अली ने ‘ब्लडी ब्रदर्स’ को किया है निर्देशित
निर्देशक शाद अली ने वादा किया था कि दो भाइयों की इस तरह की कहानी भारतीय सिनेमा में अभी तक नहीं दिखाई गई है. उन्होंने एक बातचीत में कहा था, ‘जग्गी (जयदीप अहलावत) और दलजीत (जीशान अय्यूब) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और पर्सनैलिटीज में गहरे अंतर्विरोध के बीच डार्क कॉमेडी बड़ी खूबसूरती के साथ सामने आई है.’
View this post on Instagram
क्राइम से बदली जग्गी और दलजीत की जिंदगी
शो के ऑफिशियल डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘एक रात देर से घर लौटते समय दो भाई, जग्गी और दलजीत एक बूढ़े आदमी को मार देते हैं. शव को बूढ़े के घर में रखते हुए, उन्हें लगता है कि उन्होंने कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा, लेकिन जब लोगों को संदेह होता है तो भाइयों का जीवन बिखर जाता है…’
‘ब्लडी ब्रदर्स’ में दो भाइयों की दोस्ती दर्शकों को आएगी पसंद
जयदीप अहलावत को लगता है कि दर्शकों को ‘ब्लडी ब्रदर्स’ में दोनों भाइयों की दोस्ती पसंद आएगी. उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘सीरीज के बारे में मुझे जो पसंद है, वह यह है कि दोनों तनावपूर्ण हालातों से मजाकिया ढंग से किस तरह निपटते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mohammed Zeeshan Ayyub, Trailer