होम /न्यूज /मनोरंजन /Memory: जब साउथ स्टार Suriya Sivakumar के चलते रो पड़े थे Amitabh Bachchan, दिल तोड़ देने वाला था मोमेंट!

Memory: जब साउथ स्टार Suriya Sivakumar के चलते रो पड़े थे Amitabh Bachchan, दिल तोड़ देने वाला था मोमेंट!

जब साउथ एक्टर Suriya Sivakumar की फिल्म देख रो पडे़ थे Amitabh Bachchan

जब साउथ एक्टर Suriya Sivakumar की फिल्म देख रो पडे़ थे Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Blog: साउथ एक्टर (South Actor) सूर्या शिवकुमार (Suriya Sivakumar) अपनी बेहतरीन अदायगी और एक्टिंग के लि ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार और तमिल एक्टर (Tamil Actor) सूर्या शिवकुमार (Suriya Sivakumar) अपनी अदायगी के लिए जानी जाती हैं. दक्षिणी सिनेमा में उन्हें ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है. उनकी फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिलता है. ऐसे में हाल ही में उनकी फिल्म ‘सोरारई पोट्टरू (Soorarai Pottru)’ रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला. इस मूवी ने भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को रुला दिया था.

    अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए किया था खुलासा

    दरअसल, इस बात का खुलासा बिग बी (Big B) ने अपने ब्लॉक के जरिए किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म का एक गाना जो क्लाइमेक्स में दर्शाया जाता है. उसे देखकर वो बेहद भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से नीर बहने लगे. अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan Blog) ने लिखा था, ‘वक्त, वक्त है, ये कई बार अविश्वसनीय पल लाता है. पिछली रात भी कुछ ऐसा ही हुआ और भावनाएं इतनी भारी थी कि अपने आंसूओं को रोकना मुश्किल हो पाया और गुजरते वक्त के साथ ये मेरी आंखों से बहने लगे थे. इस पल को बयां नहीं किया जा सकता है.’

    उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा है, ‘एक गाना तमिल फिल्म (Tamil Film) सूर्या का है. सूर्या साउथ के सुपरस्टार… जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ये पल दिल तोड़ देने वाला है. लेकिन कल ये अलग नजरिया से देखा गया. ये सच है. उस वक्त मेरे लिए आंसूओं को रोकना काफी मुश्किल है. इसमें बेटे और पिता के बीच की भावनाओं का कहानी को दिखाया गया है.’ एक्टर ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तमिल भाषा के इस गाने को भी ट्रांसलेट किया.

    बता दें कि सदी के महानायत कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन साउथ के कई अभिनेताओं के करीब हैं. वो साउथ के कई एक्टर्स के दीवाने भी हैं. दक्षिणी जगत में वो चिरंजीवी (Chiranjeevi) से लेकर रजनीकांत और अब सूर्या तक कई साउथ एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ खुलकर कर चुके हैं.

    Tags: South Actress, South cinema

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें