सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने अभिनय के जरिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, पिछले साल के आखिरी माह में रिलीज हुई पुष्पा के एक आइटम सॉन्ग से उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. ये उनके करियर का पहला सबसे बोल्ड आइटम नंबर था जिसे उन्होंने नागा चैतन्य से तलाक के बाद किया है और इस 3 मिनट के गाने के लिए उन्हें 5 करोड़ की मोटी रकम मिली है. जहां अपने अभिनय के लिए वे तारीफें बटोरती हैं तो वहीं नागा चैतन्य से तलाक लेने को लेकर वे ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. इस स्टार कपल को अलग हुए 4 माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन चर्चा अब भी खत्म हुई नहीं हुई है. लेकिन यहां हम एक्ट्रेस को एक फैन द्वारा प्रपोज करने का एक वाक्या शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, साल 2020 में एक फैन ने सामंथा की तस्वीर पर उनसे शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी और अभिनेत्री के जवाब ने सभी हैरान कर दिया था. दरअसल, जिस क्रेजी फैन ने Oo antava फेम आइटम गर्ल को प्रपोज किया था उसका जवाब उन्होंने गुस्से से नहीं बल्कि प्यार से दिया था. एंटरटेनमेंट पोर्टल जूम द्वारा शेयर किए गए कमेंट सेक्शन के एक स्क्रीनशॉट में एक प्रशंसक उसे नागा चैतन्य को तलाक देने और उससे शादी करने के लिए कह रहा है.. इस पर सामंथा ने तेलुगू में जवाब दिया, यह मुश्किल है. एक काम करो, नागा चैतन्य से पूछो.. साथ ही एक्ट्रेस ने सवाल के बाद अपनी एक फोटो अपलोड की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘फीलिंग गुड’ लिखा था.
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने पिछले साल 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि चैतन्य के परिवार को अभिनेत्री के स्क्रीन पर बोल्ड सीन करने से समस्या थी. यह भी सुनने में आया था कि सामंथा फिलहाल मां नहीं बनना चाहती थीं.
सामंथा के काम के मोर्चे पर बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म पुष्पा: द राइज के डांस नंबर ‘ऊ अंतवा’ में देखा गया था. बहुत जल्द वे ‘शाकुंतलम’ (Shakuntalam) में आने वाली हैं जिसकी उन्होंने शूटिंग भी पूरी कर ली है. इसके अलावा वह फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ (Arrangement of Love) में नजर आएंगी. यह फिल्म भारतीय लेखक तिमेरी एन मुरारी के उपन्यास पर आधारित है. उनके पास विग्नेश शिवन की अपकमिंग फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal) भी जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. यह फरवरी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे नागा चैतन्य
दूसरी ओर, नागा चैतन्य को हाल ही में अपने पिता और सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarujan) के साथ फिल्म ‘बंगाराजू’ में देखा गया था. वह आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनके अलावा, वह तेलुगू फिल्म थैंक यू में भी दिखाई देंगे जिसमें राशि खन्ना और अविका गौर भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Naga Chaitanya, Samantha akkineni