अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) और आशीष रेड्डी (Ashish Reddy) अभिनीत राउडी बॉयज (Rowdy Boys) पोंगल के बीच रिलीज हुई थी, जो सिनेमाघरों में अपने प्रीमियर के बाद से हर दिन दर्शकों को का दिल जीत रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस ‘प्रेमम’ फेम एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार को पर्दे पर फिल्म में पहली बार किस किया है. ‘Rowdy Boys’ के ट्रेलर ने पहले ही एक्ट्रेस के फैंस की एक्साइटमेंट पहली ही बढ़़ा दी थी और फिल्म में उन्होंने अपने अंदाज से रूबरू कराया है. बहरहाल, यहां हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं कि आखिर पर्दे पर किसिंग सीन करने के लिए अनुपमा कैसे राजी हो गई थीं.
फिल्म में अनुपमा (Anupama Parameswaran Liplock Scene) पर्दे पर डेब्यू करने वाले आशीष रेड्डी (Ashish Reddy) के साथ कई बार लिप सीन करते नजर आती हैं. सिल्वर स्क्रीन पर इस कपल के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलती है जो दर्शकों को इस फिल्म देखने के लिए थिएटर तक ला रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा को फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका निभाने के लिए 50 लाख रुपये दिए गए थे. यह भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सिर्फ बोल सीन के लिए एस्ट्रोनॉमिकल अमाउंट चार्ज कर रही हैं. बता दें कि राउडी बॉयज से पहले उन्होंने सिर्फ फैमिली ओरिएंटेड फिल्में ही की थीं.
रिपोर्ट्स के जरिए बताया जा रहा है कि अनुपमा शुरू में बोल्ड सीन को करने में असहज महसूस कर रही थीं लेकिन जब मेकर्स ने उन्हें मोटी तनख्वाह देने का वादा किया तो वो लिपलॉक के लिए सहमत हो गईं. फिल्म देखने के बाद जहां कुछ फैंस को अनुपमा का ये अंदाज झटका लगा है तो वहीं तमाम इसे मनोरंजन के तौर पर लेकर एंजॉय कर रहे हैं.
‘राउडी बॉयज’ के मेल लीड आशीष रेड्डी निर्माता दिल राजू (Film Maker Dil Raj) के भतीजे हैं और इसका निर्देशन हर्ष कोनुकोंडी ने किया है. इसका निर्माण शिरीष और दिल राजू द्वारा ने मिलकर किया है. इस फिल्म में अनुपमा और आशीष के अलावा कार्तिक रत्नम, सहदेव विक्रम, तेज कुरापति और कोमली प्रसाद जैसे कई अन्य प्रमुख चरित्र कलाकार भी हैं. देवी श्री प्रसाद ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है जिनके द्वारा कंपोज किए गए पुष्पा के गाने में जबरदस्त छाए हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupama parameshwaran, South Indian Actress, South Indian Beauty, South Indian Films