‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी होने वाली है (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ krishna_mukherjee786)
नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh hai mohabbatein) में आलिया के किरदार से शोहरत हासिल करने वालीं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee ) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड मर्चेन्ट नेवी चिराग बटलीवाला (Chirag Batliwala) संग सात फेरे लेने को तैयार है. कपल के शादी से पहले होने वाले फंक्शन आधिकारिक तौर पर ‘साईं संध्या’ के साथ शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अदाकारा ने अपने फैंस के साथ अपने फंक्शन की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए दी है.
वीडियो- तस्वीरों में मुखर्जी परिवार खुशी के मूड में देखा गया. बता दें कि कृष्णा कब होने वाली हैं इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी शादी इसी साल फरवरी-मार्च तक होगी. कृष्णा ने अपने वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“परिवार..साईं संध्या.. साईं राम’.
View this post on Instagram
सामने आई इस वीडियो में होने वाली दुल्हन ने हरे रंग का सूट पहना रखा है, उसके साथ उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा पेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ शानदार ज्वैलरी भी पहन रखा है. अदाकारा के वीडियो कैप्शन से पता चलता है कि उनकी ‘साईं संध्या’ के लिए तैयार हो गई थी. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ये ज्वैलरी उनकी सासू मां ने गिफ्ट की थी. इसके अलावा उन्होंने एक और एल्बम शेयर किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार एक साथ प्रार्थना करता हुआ दिखाई दे रहा है और इसका कैप्शन है, “परिवार.”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कृष्णा- चिराग दिसंबर 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अदाकारा के अनुसार, उनकी पहली उनके एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. दोनों पहली बार मुंबई में क्रूज पर मिले थे क्योंकि चिराग नेवी ऑफिसर हैं तो वह वहीं थे. कपल मुंबई से दूर मनाली में 8 सितंबर 2022 को अपनी सगाई की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tv actresses, Yeh Hai Mohabbatein
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय