होम /न्यूज /मनोरंजन /कियारा आडवाणी की तरह 16 शृंगार करेंगी यह खूबसूरत एक्ट्रेस, नेवी ऑफिसर की बनेगी दुल्हनिया, शादी की तैयारियां शुरू

कियारा आडवाणी की तरह 16 शृंगार करेंगी यह खूबसूरत एक्ट्रेस, नेवी ऑफिसर की बनेगी दुल्हनिया, शादी की तैयारियां शुरू

 ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी होने वाली है (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ krishna_mukherjee786)

‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी होने वाली है (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ krishna_mukherjee786)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग शादी के बंधन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh hai mohabbatein) में आलिया के किरदार से शोहरत हासिल करने वालीं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee ) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड मर्चेन्ट नेवी चिराग बटलीवाला (Chirag Batliwala) संग सात फेरे लेने को तैयार है. कपल के शादी से पहले होने वाले फंक्शन आधिकारिक तौर पर ‘साईं संध्या’ के साथ शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अदाकारा ने अपने फैंस के साथ अपने फंक्शन की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए दी है.

वीडियो- तस्वीरों में मुखर्जी परिवार खुशी के मूड में देखा गया. बता दें कि कृष्णा कब होने वाली हैं इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी शादी इसी साल फरवरी-मार्च तक होगी. कृष्णा ने अपने वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“परिवार..साईं संध्या.. साईं राम’.

सामने आई इस वीडियो में होने वाली दुल्हन ने हरे रंग का सूट पहना रखा है, उसके साथ उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा पेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ शानदार ज्वैलरी भी पहन रखा है. अदाकारा के वीडियो कैप्शन से पता चलता है कि उनकी ‘साईं संध्या’ के लिए तैयार हो गई थी. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ये ज्वैलरी उनकी सासू मां ने गिफ्ट की थी. इसके अलावा उन्होंने एक और एल्बम शेयर किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार एक साथ प्रार्थना करता हुआ दिखाई दे रहा है और इसका कैप्शन है, “परिवार.”


आपको बता दें कि कृष्णा- चिराग दिसंबर 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अदाकारा के अनुसार, उनकी पहली उनके एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. दोनों पहली बार मुंबई में क्रूज पर मिले थे क्योंकि चिराग नेवी ऑफिसर हैं तो वह वहीं थे. कपल मुंबई से दूर मनाली में 8 सितंबर 2022 को अपनी सगाई की थी.

Tags: Tv actresses, Yeh Hai Mohabbatein

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें