मुंबई: हिंदू धर्म में धार्मिक अनुष्ठान के अलावा हर पूजा के बाद
‘ओम जय जगदीश हरे’ (Om Jai Jagdish Aarti) आरती करने की परंपरा है. इस आरती के बाद ही पूजा-पाठ संपन्न किया जाता है. इस आरती के सुनने मात्र से ही मन में भक्ति भाव हिलोरे लेने लगता है. मन ईश्वर की परम सत्ता को स्वीकार कर नत मस्तक हो जाता है. इस आरती में प्रार्थना भी है, क्षमा याचना भी है तो ईश्वर के प्रति आगाध प्रेम और विश्वास भी है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी इस आरती को फिल्माया गया है. लोगों को बहुत पसंद भी आया, लेकिन अगर आपको यही आरती एक नहीं, दो नहीं बल्कि फेमस 8 सिंगर की आवाज में सुनने को मिल जाए तो दिन बन जाए.
‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती को गुलशन कुमार के टी-सीरीज ने 8 मनभावन आवाज में गवाया है. इस वीडियो में प्रसिद्ध आरती को तुलसी कुमार, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, परंपरा ठाकुर, जुबिन नौटियाल , सचेत टंडन, गुरु रंधावा और मिलिंद गाबा जैसे फेमस सिंगर ने अपनी सुमधुर आवाज दी है. इसे फीचर दिव्या खोसला कुमार ने किया है. मनन भारद्वाज ने कर्णप्रिय संगीत दिया है. इस वीडियो को राजीव खंडेलवाल ने निर्देशित किया है. इसे सुनने के बाद हर कोई भक्ति भाव में हिलोरे लेने लगता है.
इस आरती की महिमा ये है कि इसे हर धर्म के लोग न सिर्फ सुनना पसंद करते हैं बल्कि गाना भी पसंद करते हैं. टी-सीरीज के यू-ट्यूब पर इसे सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शेख मुस्कान नामक शख्स लिखते हैं ' मैं मुस्लिम हूं लेकिन इस आरती को सुनना पसंद करता हूं, इस आरती की लाइन विषय 'विकार मिटाओ पाप हरो देवा स्वामी पाप हरो देवा श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ' मुझे बहुत पसंद है. इसके अलावा फहद अयान लिखते हैं 'इस आरती से मुझे शांति और शक्ति मिलती है. मैं मुस्लिम हूं लेकिन हर दिन इस आरती को सुनता हूं, हम सब एक हैं, हम सब इंसान हैं'.

(साभार: T-Series/Youtube)
इस आरती को न सिर्फ आठ अलग-अलग आवाजों ने सुमधुर बनाया है बल्कि इसे बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया भी गया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Guru Randhawa, Neha Kakkar
FIRST PUBLISHED : June 23, 2021, 06:06 IST