आलिया कश्यप ने विदेश में पढ़ाई की है. (फोटो साभार: Instagram@aaliyahkashyap)
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. जब वे ब्वॉयफ्रेंड शेन के साथ अपनी जिंदगी की झलकियां नहीं दिखा रही होती हैं या घर के वीडियो पोस्ट नहीं कर रही होती हैं, तो आलिया अपने मन की बात कहती हैं.
आलिया कश्यप अपने निजी अनुभवों को व्लॉग्स के जरिये बयां करती हैं. स्टार किड ने लेटेस्ट वीडियो में, अपने पिछले रिलेशनशिप को याद किया और बताया कि वे कैसे इससे बाहर निकली थीं. आलिया ने गुरुवार को ‘गर्ल टॉक एपिसोड 5’ टाइटल से एक नया यूट्यूब वीडियो साझा किया है.
वीडियो में, उन्होंने अपने ‘ पहले पीरियड की कहानी, टॉक्सिक रिलेशनशिप, दोस्ती सहित कई चीजों के बारे में बात की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फनी लड़की की बातें फिर से सुनें.’ वीडियो में, आलिया ने अपने एक फॉलोअर के सवाल का जवाब दिया, जिन्होंने स्टार किड से पूछा था- ‘क्या आप कभी टॉक्सिक रिलेशनशिप में रही हैं? और आप इससे कैसे निकलीं?’
टॉक्सिक रिलेशनशिप से निकलना नहीं होता आसान
आलिया ने अपने पिछले रिश्ते को याद करते हुए कहा, ‘मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रही हूं और मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोलूंगी. इससे बाहर निकलना आसान नहीं है, खासकर अगर आप कुछ समय के लिए साथ रहे हैं. इसलिए, जब आप उस इंसान के साथ न होने की कल्पना करते हैं, तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है.’
आलिया कश्यप ने बुरे रिश्ते से निकलने का तरीका बताया
उन्होंने बताया कि वे इस रिश्ते से कैसे बाहर निकलीं. वे कहती हैं, ‘मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद को तवज्जो देने की जरूरत है और यही आपको करना चाहिए. आपको हमेशा अपने-आप को पहले रखना चाहिए और अगर आप ऐसे रिश्ते में हैं जो आपकी मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है, आपको प्रभावित कर रहा है, तो जरूरी है कि आप अपने आपको, अपनी मानसिक सेहत को तवज्जो दें और इससे बाहर निकलें.’
मुंबई में परिवार के साथ हैं आलिया कश्यप
आलिया, जो फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और उनकी पूर्व पत्नी आरती बजाज की इकलौती बेटी हैं, कुछ वक्त पहले मुंबई लौटी हैं. पिछले साल, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया था कि वे कैलिफोर्निया के चैपमैन विश्वविद्यालय से निकल रही हैं, जहां वे कुछ सालों से पढ़ रही थीं. वे अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaliyah kashyap, Anurag Kashyap