रिकी केज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज. (pc:instagram@rickykej)
मुंबई. साल 2023 भारत की मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए खास साबित होता दिख रहा है. पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया. अब एक और खुशखबरी सामने आई है. बैंगलुरु के रहने वाले म्यूजिशियन रिकी केज (Ricky Kej) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है. रिकी ने बहुप्रतीक्षित ग्रैमी अवॉर्ड पर तीसरी बार कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया है. उन्हें यह अवॉर्ड एलबम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए दिया गया है. आइए, रिकी के कॅरियर के बारे में कुछ जानने की कोशिश करते हैं.
रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को हुआ था, वे हाफ पंजाबी और हाफ मारवाड़ी हैं. इसके बाद जब वे 8 साल के थे तो बैंगलुरु शिफ्ट हो गए थे. उनकी शुरुआती शिक्षा वहीं से हुई है. डेंटल कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान वे संगीत से जुड़े. पढ़ाई के दौरान वे एक रॉक बैंड का हिस्सा बन गए थे और यहीं से उन्हें म्यूजिक का शौक लगा. केज ने की बोर्ड आर्टिस्ट के तौर पर कॅरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने अपना स्टूडियो सेटअप किया.
विरासत में मिली कला
रिकी की माताजी पम्मी केज के अनुसार, रिकी को कला विरासत के तौर पर उनके दादा जी से मिली थी. उनके दादा जानकी दास एक्टर और फ्रीडम फाइटर थे. ऐसे में परिवार का कहना है कि रिकी के जींस में ही कला बसी हुई है. बता दें कि ब्रिटिश रॉक बैंड ’दि पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ रिकी ने यह अवॉर्ड शेयर किया है. दोनों को यह अवॉर्ड बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एलबम कैटेगिरी में मिला है.
गौरतलब है कि म्यूजिक कंपोजर केज को पहला ग्रैमी अवॉर्ड साल 2015 में मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.