टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं सबा इब्राहिम. (फोटो साभारः यूट्यूबः Saba Ibrahim)
मुंबईः दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakkar Ibrahim) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से हैं. टीवी जगत के साथ ही शोएब और दीपिका यूट्यूब पर भी खासे एक्टिव हैं. व्लॉग्स के जरिए स्टार कपल फैंस को अपनी एक्टिविटी की जानकारी देता ही रहता है. दूसरी तरफ शोएब इब्राहिम की बन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी यूट्यूब पर खासी एक्टिव हैं. यूट्यूब पर उनका चैनल भी है, जिसमें वह अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियो फैंस संग साझा करती हैं. हाल ही में सबा का निकाह था. उन्होंने अपने निकाह और प्री-वेडिंग सेरेमनी के कई वीडियो भी शेयर किए.
निकाह के बाद भी सबा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक देती रहती हैं. सबा अब शादी के बाद अपने ससुराल में हैं और विलेज लाइफ में ढलने की कोशिश कर रही हैं. सबा अपने पति और ससुराल वालों के साथ इलाहाबाद के मदारपुर स्थित खेत में पिकनिक के लिए पहुंचीं, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
इस वीडियो से साफ है कि शादी के बाद सबा की जिंदगी बहुत बदल चुकी है. शादी के बाद अपने ससुरालवालों के साथ सबा जहां पिकनिक मनाने गई थीं, वहां ढेरों अमरूद के पेड़ देखे जा सकते हैं. बाग में सबा ने अपने परिवार के साथ खूब मस्ती की. यहां सबा और उनका परिवार आलू, बैंगन और आटा लेकर पहुंचा था. सबा ने आटा गूंथा और चूल्हे में रोटी बनाई गई. इसके बाद सभी ने मिलकर खाना खाया.
सबा कहती हैं कि, उन्होंने सुना था कि चूल्हे का खाना बहुत स्वादिष्ट होता है, लेकिन आज मान भी गईं. उन्हें चूल्हे पर बनी सब्जी और रोटी खाकर खूब मजा आया. वीडियो के बीच ही सबा और उनके पति सनी के बीच कुछ नोंकझोंक भी होती है. दोनों की मस्ती और एक-दूसरे की टांग खींचना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dipika Kakar Ibrahim, Entertainment, Youtube