मुंबईः हरियाणवी सॉन्ग्स (Haryanvi Songs) आज के समय में हर किसी की पसंद बने हुए हैं. बिना हरियाणवी गानों के तो शादी-ब्याह का मजा तो जैसे अधूरा सा लगता है. तो अगर हरिणयावी सॉन्ग (Ruchika Jangid Haryanvi Song) आपकी प्ले लिस्ट की भी शान हैं तो रुचिका जांगिड़ का गाना कोका कोला (Coco Cola) उसमें जरूर शामिल होगा. रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) जो भी गाना लेकर आती हैं, रातों-रात वायरल हो जाते हैं. फैंस के बीच उनके गाने किस कदर पसंद किए जाते हैं.
रुचिका जांगिड़ के गानों का फैंस के बीच क्या क्रेज है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2020 में आया उनके गाने को यूट्यूब पर 430 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना है 'कोका-कोला', जो सितंबर 2020 में रिलीज हुआ था और अभी भी फैंस के बीच छाया हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 434,126,319 व्यूज मिल चुके हैं.
गाने में रुचिका अपनी सहेलियों से अपने पति की तारीफ करती नजर आ रही हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के ऐसे कई गाने हैं, जिन्होंने अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें रुचिका जांगिड़ का कोका-कोला भी शामिल है. गाने को रुचिका जांगिड़ और के डी पर फिल्माया गया है. वहीं इसके लिरिक्स लिखे हैं आमीन बरोड़ी ने. गाया है रुचिका जांगिड़ ने. रुचिका जांगिड़ का 52 गज का दामन, घूंघट बैन, मोटो और लेफ्ट राइट जैसे गाने खूब पसंद किए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryanvi Song, Youtube
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 13:20 IST